Bollywood News : Big B के बचपन का रोल निभाने वाले,मास्टर बिट्टू अब कहां हैं और क्या कर रहे,आइए जानते हैं

मास्टर बिट्टू, यानी विशाल देसाई, 70-80 के दशक के मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट थे। उन्होंने अमिताभ, धर्मेंद्र और राजेश खन्ना के बचपन का रोल निभाया। अब वे टीवी इंडस्ट्री के डायरेक्टर बन गए हैं।

Master Bittu Bollywood child artist

Master Bittu Bollywood child artist : 70 और 80 के दशक की फिल्मों में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और राजेश खन्ना जैसे बड़े सुपरस्टार्स का जबरदस्त जलवा था। उनकी फिल्में लोगों का खूब मनोरंजन करती थीं। इसी दौर में एक चाइल्ड आर्टिस्ट ऐसा था, जिसे दर्शक खूब पसंद करते थे। मास्टर बिट्टू। खास बात यह थी कि मास्टर बिट्टू ने कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाया था। अगर आपने पुरानी फिल्मों में छोटे अमिताभ को देखा है, तो संभव है कि वह मास्टर बिट्टू ही रहे हों। लेकिन अब वे कहां हैं और क्या कर रहे हैं? आइए जानते हैं।

अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाया

मास्टर बिट्टू 70 के दशक की फिल्मों में सुपरस्टार्स के बचपन का रोल निभाने में माहिर थे। उन्हें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और राजेश खन्ना के बचपन के किरदार निभाने का कई बार मौका मिला। खासकर अमिताभ बच्चन के छोटे किरदार के रूप में उन्हें खूब पहचान मिली।

उनका असली नाम विशाल देसाई है। उन्होंने याराना, चुपके चुपके, अनोखा बंधन और अपनापन जैसी सुपरहिट फिल्मों में शानदार काम किया। उस दौर में लगभग हर दूसरी फिल्म में मास्टर बिट्टू नजर आते थे, और उन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली।

एक्टिंग छोड़ी और बनाई नई पहचान

बाल कलाकार के रूप में विशाल देसाई ने काफी नाम और पैसा कमाया। लेकिन जैसे ही उन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल मिलने बंद हुए, उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया। वे चाहते तो एक बड़े एक्टर के रूप में करियर बना सकते थे, लेकिन उन्होंने फिल्म मेकिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया।

बड़े होने के बाद विशाल देसाई ने टीवी इंडस्ट्री की ओर रुख किया। उन्होंने कई टीवी सीरियल डायरेक्ट किए और बैकग्राउंड में रहकर अपनी अलग पहचान बनाई।

इस वक़्त क्या कर रहे हैं विशाल देसाई?

आज विशाल देसाई फिल्मों से दूर, लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। वे टीवी और फिल्म डायरेक्शन के क्षेत्र में सक्रिय हैं। एक वक्त पर जहां वे स्क्रीन पर सुपरस्टार्स के बचपन का किरदार निभाते थे, वहीं अब वे कैमरे के पीछे से नई कहानियां गढ़ रहे हैं।

Exit mobile version