Badaun fight video: उत्तर प्रदेश के बदायूं में मेडिकल छात्रों का गजब रंग देखने को मिला, जहां सफेद कोट पहनने वाले MBBS स्टूडेंट्स ने ऐसा बवाल काटा कि पूरा मोहल्ला दहल उठा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में डॉक्टर कहलाने वाले छात्र नर्सिंग स्टाफ से लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से जमकर मारपीट करते दिखाई दिए। गली-कूचों में गुंडों की तरह हंगामा कर रहे इन छात्रों को देखकर लोग दंग रह गए। मामला उजागर होते ही Badaun पुलिस हरकत में आई और पीड़ित की शिकायत पर दस MBBS छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह घटना न सिर्फ मेडिकल कॉलेज की साख पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि भविष्य के डॉक्टरों के चरित्र पर भी गंभीर बहस छेड़ गई है।
बदायूं में कानून से बेखौफ युवकों की गुंडई
लाठी-डंडों से मारपीट,पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मारपीट कर रहे युवक राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्र बताए जा रहे
वीडियो देखा जा सकता है कि एक पेशेवर अपराधी की तरह कई युवक एक युवक को बुरी तरह बेरहमी से पिटाई कर रहे है#Badayun pic.twitter.com/kVHkhVVC83
— M.H.Ansari❤️🇮🇳 (@hai_mahmoodul) September 29, 2025
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
रविवार को Badaun शहर में वायरल हुए इस वीडियो ने तहलका मचा दिया। फुटेज में साफ दिखा कि मेडिकल कॉलेज के MBBS छात्र खुलेआम लाठी-डंडे, ईंट-पत्थरों से हमला कर रहे हैं। चिल्लाहट, गाली-गलौज और पथराव के बीच इलाके में अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दी। इसके बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित की शिकायत और FIR दर्ज
यह मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का है। बीएससी नर्सिंग छात्र वीर प्रताप यादव ने FIR दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि 28 सितंबर को सुबह करीब 11:50 बजे MBBS छात्र—डॉ. मेघांशु सिंह (जेआर), शिवांग मणि त्रिपाठी, अखिलेश यादव, तुषार, रवि गुप्ता, रितुराज सिंह, विन्दल, अभिषेक गिरि और रवि सिंह समेत अन्य लोग उनके किराये के मकान पर पहुंचे और जमकर मारपीट की।
घायल छात्र और धमकी
पीड़ित पक्ष के छात्र तन्मय प्रताप, यश तोमर, मोहित तिवारी, अमन यादव, अंकित गुप्ता और अनुज शर्मा को मारपीट के दौरान गंभीर चोटें आईं। अमन यादव को सबसे ज्यादा चोटें लगीं। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने दुबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इससे नर्सिंग छात्रों में दहशत फैल गई है।
पुलिस की कार्रवाई और सवाल
Badaun पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए 10 MBBS छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली और 6 को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस ने बताया कि सभी आरोपियों पर विधिक कार्रवाई चल रही है। वहीं, सवाल यह उठ रहा है कि जब मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर खुद ही गुंडागर्दी पर उतर आएं, तो समाज उनके हाथों अपनी जान कैसे सुरक्षित समझे? वायरल वीडियो ने इन “मुन्ना भाई डॉक्टरों” के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग तेज कर दी है।