Delhi Mayor: ‘आप’ ने मेयर पद के नाम को लेकर किया ऐलान तो वहीं BJP ने मेयर चुनाव में हिस्सा लेने से किया इंकार

आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ऑबरोय होंगी। वहीं डिप्टी मेयर पर के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल होंगे। मोहम्मद इकबाल मटिया महले के वार्ड 76 से पार्षद हैं। यह निर्णय आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक मे लिया गया। मेयर और डिप्टी मेयर तीन महीने के लिए होंगे और स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य एक साल के लिए होंगे।

वहीं 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव होगा। अगर दिल्ली नगर निगम में मेयर चुनने के लिए सांसदों और विधायको के वाट भी गिने जाएं तो भी आम आदमी पार्टी के पास बहुमत है। आम आदमी पार्टी के पास कुल 151 वोट हैं तो भाजपा के पास 111। मेयर और डिप्टी पद को लेकर आशंका इसलिए ज्यादा थी कि दिल्ली नगर निगम में पार्षदों पर दल कानून लागू नहीं होता। साथ ही लंबे समय बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में बहुत कम अंतर है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही थी कि भाजपा मेयर और डिप्टी मेयर पद पर उल्टफेयर कर सकती है।

वहीं दूसरी ओर बीजेपी का कहना है कि दिल्ली नगर निगम में होने वाले मेयर चुनाव में वह हिस्सा नहीं लेगी। पार्यी ने आज यह औपचारिक घोषणा कर दी है। दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष और भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि हम लोग इस बारे में बता चुके हैं कि बीजेपी मेयर के चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी।

Exit mobile version