Meerut News: मेरठ में बादशाह और मसक्कली समेत 400 कबूतर चोरी, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Meerut

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है, जहां 400 कबूतरों की चोरी हो गई। इन कबूतरों की कुल कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। कबूतर कारोबारी का आरोप है कि इस चोरी में उनके पड़ोसी का हाथ हो सकता है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की है, जहां हाजी कय्यूम नाम के व्यक्ति पिछले 20 वर्षों से कबूतरों का व्यापार कर रहे हैं। वे कबूतरों को लड़ाने और उनके मीट का कारोबार भी करते हैं। हाजी कय्यूम का कहना है कि रविवार रात उनके छत से 400 कबूतर चोरी हो गए। चोरी हुए कबूतरों में बादशाह और मस्‍क्कली जैसी अलग-अलग नस्लों के कबूतर शामिल थे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक कबूतर के जोड़े की कीमत 50 हजार रुपये तक होती है। चोरी के बाद उन्होंने थाना Meerut लिसाड़ी गेट पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। इस अनोखी चोरी को लेकर पुलिस भी हैरान है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

यहां पढ़े: US-Russia talks: अमेरिका-रूस वार्ता में यूक्रेन को ना बुलाने जाने से नाराज जेलेंस्की… परिणामों को मानने से नकारा

पड़ोसी पर है शक

हाजी फहीम ने आरोप लगाया कि चोरों ने उनके पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान की सामग्री का इस्तेमाल कर छत तक पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने दावा किया कि चोरी हुए कबूतर अलग-अलग नस्ल के थे, जिनकी बाजार में ऊंची कीमत मिलती है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों और चोरी हुए कबूतरों की तलाश शुरू कर दी है। यह अजीबोगरीब मामला अब सुर्खियों में बना हुआ है, और Meerut पुलिस इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने में जुटी है।

यहां पढ़े: Weather update: फिर लौटेगी ठंड? यूपी-दिल्ली में बारिश का अलर्ट, कश्मीर-उत्तराखंड में बर्फबारी
Exit mobile version