Meerut News: छोटी सी बात बनी जानलेवा, 200 रुपये के विवाद में युवक की हत्या पिता ने भी सदमे में तोड़ा दम

मेरठ के जय भीम नगर में 200 रुपये के विवाद में चार लोगों ने होशियार सिंह की ईंट-पत्थरों से पिटाई कर हत्या कर दी। बेटे की मौत के सदमे में 70 वर्षीय पिता ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Meerut Murder Case

Meerut News: मेरठ के भावरपुर थाना इलाके के जय भीम नगर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। 9 जनवरी को महज 200 रुपये के विवाद में चार लोगों ने 40 साल के होशियार सिंह वाल्मीकी को ईंट-पत्थर और लाठियों से बुरी तरह पीट दिया।

अस्पताल में 18 दिन बाद मौत

गंभीर चोटों के चलते होशियार सिंह को मेरठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब 18 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया।

पिता भी सह नहीं पाए बेटे की मौत का गम

बेटे की मौत की खबर ने उनके 70 वर्षीय पिता को झकझोर कर रख दिया। सदमे में आने के दो दिन बाद 20 जनवरी को उनका भी निधन हो गया।

क्या था विवाद?

होशियार सिंह के भाई अमित वाल्मीकी ने बताया कि उनका भाई पड़ोसी विकास कुमार से 500 रुपये उधार लिए हुए था। इनमें से 300 रुपये चुका दिए गए थे, लेकिन बची हुई रकम को लेकर विवाद हो गया। विकास और उसके साथियों ने मेरे भाई को घर से बुलाया और खाली प्लॉट में ले जाकर पीटा। सिर और पेट में लगी चोटें जानलेवा साबित हुईं,और वह दर्द बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने की कार्रवाई

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या) और 341 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है। विकास कुमार (24) और लाला (23) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं।

परिवार की अपील

अमित ने भावुक होकर कहा हमारे परिवार ने जो दर्द सहा है, वो किसी और को न सहना पड़े। हम बस यही चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को सबक मिल सके। इंसाफ से ही हमारे परिवार को थोड़ी शांति मिल सकेगी।

पुलिस का आश्वासन

सीओ नविना शुक्ला ने कहा, फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। हम इस मामले में सख्त कदम उठा रहे हैं।

Exit mobile version