Meerut Jail Inmate Muskan Delivered Baby: मेरठ में पति की हत्या के मामले में जेल में बंद मुस्कान को सोमवार, 24 नवंबर की सुबह अचानक तेज लेबर पेन हुआ। जेल प्रशासन ने तुरंत उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी जांच कर रही थी। शाम करीब 7 बजे मुस्कान ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। डॉक्टर शुरू से ही नॉर्मल डिलीवरी की कोशिश कर रहे थे और उनकी मेहनत सफल रही।
मुस्कान का मामला पहले से ही काफी चर्चा में है। वह अपने पति सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मौत के घाट उतारा और फिर दोनों हिमाचल घूमने चले गए। इस दौरान मुस्कान और साहिल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें दोनों नाचते और मस्ती करते दिखाई दिए। उनकी होली की एक वीडियो ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
जिस दिन मुस्कान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, उसी समय वह गर्भवती थी। वारदात के लगभग नौ महीने बाद उसने बेटी को जन्म दिया। जेल प्रशासन के अनुसार, मुस्कान को नियमित तौर पर मेडिकल कॉलेज में चेकअप के लिए ले जाया जाता था। जेल में भी डॉक्टरों द्वारा बताई गई डाइट, दवाइयाँ और जरूरी देखभाल दी जा रही थी। गर्भावस्था के दौरान उससे जेल में कोई शारीरिक काम नहीं कराया जा रहा था।
यह मामला इसलिए और गंभीर है क्योंकि मुस्कान ने पति की हत्या के बाद सौरभ के शव को टुकड़ों में काटकर एक बड़े नीले ड्रम में भर दिया था। बाद में उसने ड्रम में सीमेंट डालकर उसे सील कर दिया। हत्या के तुरंत बाद वह और साहिल हिमाचल घूमने चले गए। लगभग 15 दिन बाद जब दोनों वापस लौटे तब इस घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अब मुस्कान की बेटी के जन्म के बाद एक नया सवाल खड़ा हो गया है कि बच्ची का वास्तविक पिता कौन है। सौरभ के परिवार ने पहले ही कहा है कि यदि बच्ची सौरभ की है, तो वे उसे अपना लेंगे। लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि बच्ची का डीएनए टेस्ट कराया जा सकता है ताकि पितृत्व की पुष्टि हो सके।
यह पूरा मामला अब फिर से सुर्खियों में है और पुलिस तथा मेडिकल टीम दोनों आगे की प्रक्रिया को लेकर सतर्क हैं।
