Meerut news: मेरठ में गुर्जर समाज के सम्राट मिहिर भोज का पोस्टर फाड़ने की घटना ने शहर का माहौल गर्मा दिया है। अज्ञात आरोपियों द्वारा तेजगढ़ी चौकी के पास लगे पोस्टर को फाड़ा गया, जिससे गुर्जर समाज में भारी नाराजगी फैल गई। यह घटना सिर्फ समाज की भावनाओं पर हमला नहीं, बल्कि एक गहरी साजिश के संकेत दे रही है जो जातीय सौहार्द्र को बिगाड़ने की दिशा में बढ़ रही है। पोस्टर फाड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर माहौल भड़काने की कोशिश की गई। गुर्जर समाज के लोगों ने इसे सीधा-सीधा जातीय अपमान बताया है और चेतावनी दी है कि जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन उग्र हो सकता है।
#मेरठ में गौरव चौहान नाम के एक शख्स ने कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की है
यूपी के राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर के आवास के पास लगा सम्राट मिहिर भोज का यह पोस्टर फाड़ दिया गया. गौरव चौहान ने वीडियो जारी करके "गुर्जर" समाज पर तंज किया है.
गुर्जर और ठाकुर दोनो ही मिहिर भोज को… pic.twitter.com/LC7blaKB3U
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) July 7, 2025
पोस्टर फाड़ने की घटना से भड़के गुर्जर समाज के लोग
Meerut के तेजगढ़ी चौकी के पास रविवार को गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का पोस्टर अराजक तत्वों द्वारा फाड़ दिया गया। यह पोस्टर ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर के घर के पास लगाया गया था। घटना की सूचना मिलते ही गुर्जर समाज के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपी ने न सिर्फ पोस्टर फाड़ा बल्कि इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे समाज में भारी आक्रोश फैल गया।
मेरठ रोड पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड पर कालिख पोतना मात्र एक असामाजिक हरकत नहीं, बल्कि पूरे समाज का अपमान है। यह कृत्य समाज की भावनाओं को आहत करने वाला है। प्रशासन तत्काल संज्ञान ले और सख्त कार्रवाई करे। @Uppolice @meerutpolice pic.twitter.com/rpHenowAUh
— Partap Singh Journalist (@partap_nagar) July 7, 2025
पुलिस कार्रवाई की मांग, धरने की चेतावनी
गुर्जर समाज के प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की। मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने भरोसा दिलाया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। हालांकि समाज के नेताओं का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।
जातीय तनाव फैलाने की साजिश का आरोप
गुर्जर समाज के नेताओं का आरोप है कि यह घटना समाज को बदनाम करने और जातीय तनाव फैलाने की सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। सोमवार को गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी से मुलाकात कर इस घटना को जातीय विद्वेष की श्रेणी में लेते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। समाज के लोगों ने स्पष्ट कहा कि मिहिर भोज पूरे देश की धरोहर हैं और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Meerut पुलिस ने संयम की अपील की
Meerut पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने और कानूनी प्रक्रिया का इंतजार करने की अपील की है। अधिकारियों ने भरोसा दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मौके की स्थिति और गुर्जर समाज की चेतावनी को देखते हुए शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट है।