‘बेटी का ब्वायफ्रेंड, मां का आशिक’ – सबने मिलकर ली एक जान!

मेरठ में रिश्तों का कत्ल करते हुए मां-बेटी ने मिलकर पति की हत्या की खौफनाक साजिश रची। बेटी के ब्वायफ्रेंड और मां के प्रेमी ने मिलकर किसान सुभाष को गोली मारी। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Meerut

Meerut murder case: मेरठ में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां पत्नी ने अपनी ही बेटी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की खौफनाक साजिश रची। मामला तब खुला जब पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली और पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश किया। मां कविता और बेटी सोनम अपने-अपने प्रेम संबंधों में पति सुभाष को बाधा मान रही थीं। कविता ने बेटी को लालच दिया कि अगर वह अपने ब्वायफ्रेंड से पिता की हत्या करवाएगी तो उसकी शादी उसी से करा दी जाएगी। इसके बाद बेटी के प्रेमी विपिन और कविता के प्रेमी गुलजार ने मिलकर सुभाष को खेत से लौटते वक्त गोली मार दी। Meerut पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मां-बेटी के प्रेम संबंधों से उपजा हत्याकांड

Meerut के जानी थाना क्षेत्र में रहने वाले किसान सुभाष की 23 जून को गोली लगने से मौत हो गई थी। शुरुआत में यह मर्डर मिस्ट्री पुलिस के लिए पहेली बनी रही। सुभाष के बेटे आयुष ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ। सुभाष की पत्नी कविता का प्रेमी गुलजार था और उसकी बेटी सोनम का ब्वायफ्रेंड विपिन। सुभाष को जब परिवार में इन अवैध संबंधों की जानकारी हुई तो घर में लगातार झगड़े शुरू हो गए। सुभाष अपने परिवार पर नजर रखने लगा था, जो मां-बेटी को रास नहीं आया।

शादी का लालच देकर रची हत्या की साजिश

Meerut पुलिस जांच में सामने आया कि कविता ने अपनी बेटी सोनम को पिता की हत्या के लिए तैयार किया। उसने वादा किया कि अगर सोनम अपने ब्वायफ्रेंड से सुभाष का मर्डर करवाएगी तो वह उसकी शादी उससे करा देगी। योजना के तहत विपिन ने अपने दोस्त अजगर को हथियार उपलब्ध कराए और खुद मोटरसाइकिल से उसे लेकर घटनास्थल तक गया। खेत से लौटते समय अजगर ने सुभाष को पीछे से गोली मार दी। हत्या के बाद विपिन ने सोनम और कविता को इसकी सूचना दी। पुलिस ने कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेस कर मामले का पर्दाफाश किया।

सोशल मीडिया से साजिश, पांच गिरफ्तार

Meerut पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सर्विलांस और स्वॉट टीम लगाई थी। कॉल डिटेल खंगालने पर मां-बेटी के अलग-अलग नंबरों से लगातार संपर्क का पता चला। पुलिस ने जब गुलजार, विपिन, अजगर को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो पूरे साजिश का खुलासा हुआ। हत्या में शामिल सभी आरोपी सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों से एक-दूसरे से संपर्क करते थे ताकि पुलिस को धोखा दे सकें। पुलिस ने सुभाष की पत्नी कविता, बेटी सोनम, गुलजार, विपिन और अजगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक के बेटे अपने पिता के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

Chandrashekhar ने दी खुली चुनौती: कहा- मेरी सांसदी चली जाए, पर स्वाभिमान से समझौता नहीं करूंगा

Exit mobile version