300 का तेल बेचकर गंजों को बना रहे थे टार्गेट, भारी भीड़ के सामने मेरठ से तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में गंजे लोगों के सिर पर दवा लगाकर बाल उगाने का दावा करने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस इस मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है।

Meerut Fake Hair Growth Case

Meerut Fake Hair Growth Case : मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में गंजे लोगों के सिर पर दवा लगाकर बाल उगाने का झूठा दावा करने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सलमान, इमरान और समीर हैं, जो दिल्ली और बिजनौर के निवासी बताए जा रहे हैं। ये आरोपी बिजनौर, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में लोगों को धोखा देकर दवाई बेचकर लाखों रुपये कमा चुके हैं।

यह मामला तब सामने आया जब रविवार को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर में इन आरोपियों ने बाल उगाने का दावा करते हुए एकत्रित भीड़ को आकर्षित किया। इसी दौरान प्रहलाद नगर के निवासी शादाब राव ने इनकी धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।

बाल उगाने का दावा करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

बाल उगाने का दावा करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने सिर पर बाल उगाने के लिए दवा और तेल लगाया, जिससे कई लोगों को खुजली और एलर्जी हो गई। इस पर पुलिस ने शादाब राव की तहरीर पर मुकदमा संख्या 485/24 के तहत धारा 318(4)/272 बीएनएस में मामला दर्ज किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे कई शहरों में कैंप लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : मुंबई में नेवी की स्पीड बोट से टकराई यात्रियों की नाव, घटना में दर्जन से अधिक लोगों की मौत

पुलिस को सूचना मिलने पर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। हालांकि, कुछ समय बाद इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इस मामले पर सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि वादी की तहरीर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच जारी है। पुलिस जल्द ही मामले में और जानकारी साझा करेगी।

Exit mobile version