Meerut में 15 वर्षीय छात्रा का आत्महत्या प्रयास: पड़ोसी पर शोषण और धमकी के आरोप, भाजपा नेताओं ने किया प्रदर्शन

मेरठ के लालकुर्ती इलाके में 15 वर्षीय किशोरी ने पड़ोसी युवक की धमकियों और शोषण से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की। सुसाइड नोट में युवक और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

Meerut suicide attempt: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां लालकुर्ती थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय एक किशोरी ने आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा ने अपने हाथ की नस काट ली, जिसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। किशोरी ने एक अंग्रेज़ी में लिखा सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने पड़ोसी युवक ईशान और उसके परिवार पर शोषण, धमकी और जबरन संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। लड़की की मां ने Meerut  थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद Meerut  भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों ने थाने पर प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है और मामले की जांच जारी है।

किशोरी ने कहा– “मुझे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया”

Meerut के लालकुर्ती इलाके में 15 वर्षीय एक छात्रा ने कथित रूप से पड़ोसी युवक ईशान द्वारा लगातार छेड़छाड़, धमकी और जबरदस्ती के चलते आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा के हाथ की नस काटी हुई हालत में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उसे परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें छात्रा ने युवक और उसके परिवार पर मानसिक प्रताड़ना, हत्या की धमकी और अनुचित संबंध बनाने के दबाव के आरोप लगाए हैं।

सुसाइड नोट में किशोरी ने लिखा कि वह महीनों से मानसिक तनाव झेल रही थी और दो दिन पहले आरोपी जबरन घर में घुसा और शर्मनाक हरकत की कोशिश की। साथ ही धमकी दी कि यदि किसी से बताया तो उसकी मां और भाई को जान से मार देगा।

भाजपा नेता और हिंदू संगठनों का थाने पर प्रदर्शन

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विशाल कन्नौजिया और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि किशोरी का पिता पहले ही नहीं रहा और उसका भाई बाहर शहर में रहता है, इसलिए आरोपी युवक और उसके परिवार ने मां-बेटी को टारगेट किया। भाजपा नेताओं ने पुलिस से मांग की कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

पुलिस की कार्रवाई, आरोपी फरार

लालकुर्ती थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही किशोरी के बयान दर्ज किए जाएंगे और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

Churu plane crash: चूरू के रतनगढ़ में जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त, खेतों में मिला क्षत-विक्षत शव

 

Exit mobile version