मेरठ में फिल्म एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, गैंग ने फिरौती से वसूला पैसा

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से मशहूर अभिनेता मुश्ताक खान की मेरठ हाईवे से अपहरण की खबर सामने आई है।

Meerut
Mushtaq Khan : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से मशहूर अभिनेता मुश्ताक खान की मेरठ हाईवे से अपहरण की खबर सामने आई है। इस घटना के बाद किडनैपर्स ने मुश्ताक को बिजनौर में लेजाकर उनसे फिरौती की रकम वसूली। बताया जा रहा है कि फिरौती की रकम से उनके द्वारा सोने के जेवर खरीदे गए। यह अपहरण बिजनौर के कुख्यात गैंग द्वारा किया गया, जिन्होंने इससे पहले हास्य कलाकार सुनील पाल को भी शिकार बनाया था। मुश्ताक खान का अपहरण सुनील पाल के अपहरण से पहले हुआ।

जांच में जुटी पुलिस

मुश्ताक खान के अपहरण का मामला अब बिजनौर के कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है, जबकि इस गैंग के पकड़े जाने के बाद उनके काले कारनामों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : बढ़ती सर्दी के साथ दिल्ली के Auto वालों को केजरीवाल का तोहफा, बेटी की…

इस घटना ने फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब किसी सिनेमा जगत के अभिनेता को इस प्रकार के अपराधिक गैंग का शिकार बनाया गया हो। अब पुलिस इन गैंग्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

Exit mobile version