Meerut Murder Case : सौरव राजपूत हत्याकांड में आरोपी मुस्कान के लिए दिल्ली और मेरठ के वकीलों ने मुफ्त में केस लड़ने का प्रस्ताव दिया है। दिल्ली के जाने-माने वकील नकुल शर्मा के बाद अब मेरठ के वकील इकबाल अहमद ने भी मुस्कान का बचाव करने की इच्छा जताई है।
सामने आया इकबाल अहमद दावा
वकील इकबाल अहमद ने कहा कि वह मुस्कान को फांसी की सजा से बचाने के लिए हर मुमकिन कदम उठाएंगे। उनका मानना है कि फांसी की सजा के लिए प्रत्यक्ष सबूत होना जरूरी है। वकील का यह भी कहना है कि मुस्कान ने अभी तक केवल पुलिस के सामने अपराध स्वीकार किया है, जो अदालत में कानूनी तौर पर मान्य नहीं हो सकता।
सौरव राजपूत के लिए कैंडल मार्च जारी
वहीं, मेरठ और देश के कई हिस्सों में सौरव राजपूत हत्याकांड को लेकर कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। लोग मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान सैकड़ों लोग न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मुस्कान की मासूम बेटी ने नानी से पूछा- ‘पापा भगवान के पास चले…
वकील इकबाल अहमद ने भारतीय संविधान का हवाला देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपना बचाव करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मुस्कान उनके वकालतनामे पर हस्ताक्षर करती हैं, तो वह पूरी ईमानदारी से उनका केस लड़ने के लिए तैयार हैं।