Operation Sindoor Vrittanta: 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी आक्रमण ने भारत की अंतरात्मा को झकझोर दिया। ‘Operation Sindoor’ के रूप में भारत ने आतंक के विरुद्ध जो निर्णायक अभियान चलाया, वह केवल सैन्य विजय नहीं, मानवीय चेतना की रक्षा का उदाहरण था।
अब भारत सरकार का विशेष प्रतिनिधिमंडल विविध देशों में जाकर सत्य और भारतीय रुख से विश्व समुदाय को अवगत कराने जा रहा है।
India Pakistan War: अपनी कविता से अनामिका ने, नेताओं को ढंग से समझा दिया
इसी क्रम में, राष्ट्र की भावना को साहित्यिक अभिव्यक्ति देने का संकल्प लिया है प्रख्यात ‘उत्कर्ष प्रकाशन’ ने, जो शीघ्र ही यथार्थपरक लेखन के लिए विख्यात आदित्य तिक्कू की कृति ‘Operation Sindoor वृतांत’ प्रकाशित करने जा रहा है। यह केवल पुस्तक नहीं, बल्कि आतंकवाद के विरुद्ध भारत के उत्तर का यथार्थपरक दस्तावेज़ है।
प्रकाशन के निदेशक हेमंत शर्मा ने कहा, “यह उत्कर्ष की नहीं, हर भारतीय की पुस्तक है।” लेखक आदित्य तिक्कू बोले, “ऑपरेशन सिंदूर अभी थमा नहीं है… माँ भारती की इच्छा हुई तो ‘ऑपरेशन सिंदूर वृतांत’ प्रकाशित होते ही दूसरा भाग आरंभ होगा- जिसमें पीओके भारत में और बलोचिस्तान स्वतंत्र दिखेगा।”