Mulayam Singh Yadav: ‘नेताजी’ की आत्मा की शांति के लिए Saifai में हुआ शांति यज्ञ, अखिलेश यादव संग स्वजन रहे शामिल

इटावा: समाजवादी पार्टी (सपा) के दिवंगत संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की आत्मा की शांति के लिए सैफई में शांति हवन का कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजन किया गया. सुबह 9 बजे से शांति हवन शुरू किया गया. यज्ञ. मथुरा, अयोध्या और हरिद्वार से आए पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद हवन-पूजन की शुरुआत कर दी गई है. शांति हवन में अखिलेश यादव, डिम्पल यादव, शिवपाल यादव समेत नेताजी मुलायम सिंह यादव परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे.

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए उनके निधन के ग्यारहवें दिन सैफई में आज शांति हवन का आयोजन किया गया है. हवन में अखिलेश यादव पत्नी डिम्पल यादव, चाचा शिवपाल यादव, धर्मेन्द्र यादव समेत परिवार की सभी महिलाएं और परिवारीजन शामिल होकर आहुति दी. दिवंगत संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 10 अक्टूबर को निधन हो गया था. जिसके बाद 11 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

इसके बाद उनकी अस्थियां हरिद्वार में गंगा और प्रयागराज में संगम में प्रवाहित की गईं. सैफई में तेरहवीं की परंपरा नहीं है, इसलिए शुक्रवार को शांति हवन का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही बिहार से पप्पू यादव और उत्तर प्रदेश सरकार में रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह समेत देश भर के कोने-कोने से आए लोगों की भीड़ भी सैफई में मौजूद है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए सैफई में भारी पुलिस बल भी लगाया गया है. प्रशासन ने भी इसके लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था शुरू कर दी है. शांति हवन के बाद मेला मैदान में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया है.

इसे भी पढ़ें – Mulayam Singh yadav: नम आंखों से अखिलेश ने धरती पुत्र को दी अंतिम विदाई, गंगा में विसर्जित की अस्थियां

Exit mobile version