प्रेमानंद महाराज की सेहत के लिए मुस्लिमों की ने मांगी दुआ, लखनऊ में दादा मियां की दरगाह पर चढ़ाई चादर

प्रेमानंद महाराज के अच्छे स्वास्थ्य के लिए लखनऊ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और उनके अच्छे स्वास्थ्य की दुआ मांगी।

Premanand Maharaj Health

Premanand Maharaj Health : वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं। उनकी तबीयत ठीक न रहने के कारण उन्होंने 2 अक्टूबर से अपनी रात्रि पदयात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया है। इस खबर के बाद देश-विदेश में उनके भक्त लगातार उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

इसी बीच लखनऊ में मुस्लिम समाज के लोगों ने सांप्रदायिक एकता की मिसाल पेश की। शहर के मॉल एवेन्यू स्थित दादा मियां दरगाह पर समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं और स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रेमानंद महाराज के अच्छे स्वास्थ्य के लिए चादर चढ़ाई और दुआ मांगी। इस मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि महाराज जैसे संत समाज को जोड़ने का काम करते हैं और हमेशा इंसानियत, प्रेम और सद्भाव का संदेश देते हैं।

कार्यक्रम में सपा नेता भी रहे शामिल 

इस कार्यक्रम में सपा नेता मोहम्मद अखलाक भी शामिल रहे। उन्होंने कहा कि जबसे महाराज की तबीयत खराब होने की बात सुनी है, तबसे पूरा समाज चिंतित है और सभी उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। अखलाक ने कहा — “कौन हिन्दू, कौन मुसलमान… तू पढ़ ले मेरी गीता, मैं पढ़ लूं तेरा कुरान — ऐसे संत वास्तव में ईश्वर का वरदान होते हैं।”

यह भी पढ़ें : दीवाली पर बड़ा फैसला: दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की बिक्री…

दरगाह परिसर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे। कई श्रद्धालुओं ने महाराज की तस्वीरें हाथ में लेकर दुआ पढ़ी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह दृश्य हिन्दू-मुस्लिम एकता और देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब का जीवंत उदाहरण पेश करता है। गौरतलब है कि प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनियां खराब हैं और उन्हें एक हफ्ते में पांच बार डायलिसिस करवाना पड़ रहा है। उनके स्वास्थ्य को लेकर भक्तों में गहरी चिंता है। दे

Exit mobile version