Mussoorie News: मसूरी झील में नाबालिग लड़की का शव मिलने से सनसनी, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली। लड़की का शव यहां की मशहूर पर्यटक स्थल मसूरी झील (Mussoorie Jheel) में मिला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को झील से निकालकर कब्जे में ले लिया गया. लड़की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) और आसपास के लोगों के जरिए पूछताछ कर उसके बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है।

मसूरी झील में कूदकर दी जान

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि ये लड़की सुबह करीब 7 और 8 बजे के बीच में मसूरी झील के मुख्य गेट पर पहुंची थी जिसके बाद उसने वहां मौजूद सफाई कर्मचारी से झील का गेट खुलने का टाइम पूछा तो उसने जवाब दिया कि ये गेट 10 बजे खुलता है. इसके बाद लड़की ने कुर्सी उठाई और मुख्य गेट से छलांग मार अंदर घुस गई, सीसीटीवी में लड़की को झील की ओर जाते देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि युवती के पास से कोई सामान बरामद नहीं हुआ है, हालांकि सीसीटीवी फुटेज में उसके हाथ में मोबाइल दिखाई दे रहा है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले में पूछताछ की जा रही है उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही मृतका की पहचान कर ली जाएगी. फिलहाल मृतका के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा गया है. शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं इस बारे में जब सफाई कर्मचारी से पूछा गया तो उसने बताया कि वो जब सुबह सफाई कर रहे थे तो वो लड़की उनके पास आई थी उसने झील का गेट खुलने को लेकर सवाल किया और जब उन्होंने बताया कि गेट 10 बजे खुलता है तो वो गेट पास रखी कुर्सी के जरिए दूसरी ओर कूद गई. इधर वो अपने काम में लग गए.
स्थानीय जनप्रतिनिधि राकेश रावत ने कहा कि लड़की ने झील में कूदकर आत्महत्या की होगी. मृतका के पास जो मोबाइल था हो सकता है कि वो झील के अंदर ही गिर गया हो और गंदगी की वजह से नहीं दिखाई दे रहा होगा।

Exit mobile version