Nagina Lok Sabha Polling : भारतीय गठबंधन को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने पहले चरण के मतदान के दौरान ये बड़ी घोषणा की

Nagina Lok Sabha Seat Polling : हाल ही में, नगीना लोकसभा सीट से आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद ने पहले चरण के चुनाव में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।

Nagina Lok Sabha Polling :आसपा के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने बिजनौर जिले के नूरपुर में मतदान केन्द्रों पर छोटी-छोटी पर्चियों से मतदान न करने की शिकायत पर खालसा इंटर कॉलेज के बूथों पर पहुंचकर जिला अधिकारी से फोन पर शिकायत दर्ज कराई. ईवीएम मशीनों की देरी और पर्चियों से मतदान कराने की शिकायत भी की। उन्होंने नगीना लोकसभा सीट पर बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि जनता का रुझान 70% अपने पक्ष में है।

Lok Sabha Election 2024 : BJP से टिकट काटे जाने के बाद सांसद ने पहली बार की अमित शाह से मुलाकात  

लोकसभा चुनावों का पहला चरण शुरू हो गया है। सुबह सात बजे से ही वोटर्स मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों में पहुंच गए हैं। नगीना लोकसभा सीट भी पहले चरण के चुनावों में शामिल है। सुबह 11 बजे तक, नगीना लोकसभा सीट पर 26 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हो चुकी है। हाल ही में नगीना लोकसभा सीट से आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद ने पहले चरण के मतदान के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।

Nagina

“उनका साथ भले कोई दे ना दे पर चुनाव जीतने के बाद वो इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन देंगे,” चंद्रशेखर आजाद ने कहा। चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि वे अखिलेश यादव के साथ हमेशा रहे हैं और खतौली उपचुनाव में भी सपा-रालोद का साथ दिया, लेकिन इस चुनाव में आपके साथ कोई नहीं था।चंद्रशेखर ने शायराना अंदाज में कहा, ‘तू साथ ना दे मेरा चलना आता है, हर आग से वाकिफ हूं। जलना मुझे अच्छा लगता है।भीम ने चुनाव जीतने के बाद बिना किसी शर्त के भारत गठबंधन बनाने का ऐलान किया।

Exit mobile version