भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला करने वाले, 4 आरोपीयों को हरियाणा से किया गया गिरफ्तार

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमला करने वालों में से 4 अपराधीयों को सहारनपुर  पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों को अंबाला से सहारनपुर लेकर पहुंच गई है पुलिस।

क्या था पूरा मामला

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की कार पर पिछले दिनों हमलावरों ने हमला कर दिया था । चंद्रशेखर अपनी फॉर्चूनर से देवबंद दौरे  पर जा रहे थे। ,तभी अचानक उनकी गाडी पर अज्ञात हमलावों ने फायरिंग कर दी थी ।  गोली उन्हे छू कर निकल गई थी ,जिससे वे घायल हो गए थे ।और साथ ही उनकी कार पर भी 5-6 गोलियों के निशान दिखाई दिए थे। हालाकिं चंद्रशेखर बाल – बाल बच गए थे । लेकिन उनकी गाडी के शीशे अदि का बहुत अधिक नुकसान हो गया था ।

पुलिस  कर रही पूछताछ

पुलिस ने हमलावरों की गाडी की छानबीन कर पता करके आज हरियाणा के अबांला से चार संदिग्धों को  हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी अंबैाला कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे थे ।

Exit mobile version