राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण ने किया Riva Arora का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद, तो छलक उठा मां का दर्द, माफी मांगते हुए लगाई ये गुहार

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म उरी द सर्जिकल स्टाइक (Uri: The Surgical Strike) में सुहानी कश्यप का किरदार निभा कर पॉपुलर होने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा (Riva Arora) से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है।

सोशल मीडिया से रीवा अरोड़ा का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट हटा दिया गया है। फिलहाल अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि कब तक के लिए रीवा के अकाउंट को हटाया गया है। इसके अलावा इस चाइल्ड एक्ट्रेस का फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट सोशल मीडिया पर अभी भी एक्टिव है।

आखिर क्या है मामला

आपको बता दें, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग यानि (NCPCR) ने रीवा अरोड़ा की उस रील के बारे में जानकारी ली थी जिसमें वह टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ एक बार में ड्रिंक को हाथों में पकड़े हुए नज़र आ रही थीं। इस विवादास्पद इंस्टाग्राम रील का बारीकी से विश्लेषण करने के बाद NCPCR ने रीवा अरोड़ा के इंस्टाग्राम अकाउंट को हटा दिया है।

Photo Credit @ nishriv_ Instagram

बाल संरक्षण के उठाए गए इस फैसले के बाद चाइल्ड एक्ट्रेस की मां निशा अरोड़ा (Nisha Arora) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखते हुए आयोग से माफी भी मांगी थी।

आपको बता दें, 18 नवंबर 2022 को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए निशा अरोड़ा ने लिखा था, मैं निशा अरोड़ा अपनी बेटी रीवा अरोड़ा के अकाउंट के लिए बनाए गए वीडियो के लिए माफी मांगती हूं। मैंने अल्कोहल सेटअप का इस्तेमाल किया। इससे समाज में गलत मैसेज गया। मैं दिल से मानती हूं कि एक कलाकार और एक रोल मॉडल होने के नाते, हमें समाज में एक अच्छी इमेज पेश करनी चाहिए। मैं सभी बाल कलाकारों और उनके माता-पिता से अनुरोध करना चाहती हूं कि वह इस तरह के वीडियो बनाने से बचें।

मैं भविष्य में इस बात का ध्यान रखूंगी। मैंने इसके लिए NCPCR से लिखित में माफी भी मांग ली है और उन्हें इस मामले से संबंधित सभी जानकारियां भी दी है।

अभी ये मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि रीवा अरोड़ा का एक और नया गाना सुर्खियों में आ गया है। 15 दिसंबर को यूट्यूब पर इस चाइल्ड एक्ट्रेस का नया गाना ‘डिस्को वाली रात’ रिलीज किया गया है। नए गाने में रीवा डिस्को बार सेटअप में डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। उनके साथ 22 साल के एक्टर अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) भी डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं।

इस गाने को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फिलहाल इसे अपलोड करने वाले चैनल ने कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है।

Exit mobile version