Julie Yadav Lucknow Accident:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र के मोहान रोड स्थित मौंदा गांव के मोड़ पर रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। सिलेंडर लदे ट्रक ने राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी और खेल शिक्षिका जूली यादव की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि जूली बाइक से गिरकर ट्रक में फंस गईं और करीब 20 फीट तक घिसटती चली गईं।
राहगीरों ने देखा भयावह मंजर
घटना के दौरान मौके पर मौजूद राहगीर जूली को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक ट्रक चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी। जब जूली ट्रक से छूटीं, तभी चालक ने उन्हें कुचल दिया और ट्रक लेकर भाग निकला। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
स्पोर्ट्स टीचर थीं जूली यादव
जूली यादव मौंदा गांव की रहने वाली थीं और लखनऊ पब्लिक स्कूल, आशियाना में स्पोर्ट्स टीचर के रूप में कार्यरत थीं। वह राष्ट्रीय स्तर की एथलीट और वॉलीबॉल खिलाड़ी थीं। जूली कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुकी थीं और छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय थीं।
चैम्पियनशिप के आयोजन के लिए निकली थीं
रविवार सुबह वह स्कूल में आयोजित छात्र वॉलीबॉल चैम्पियनशिप कराने जा रही थीं। रोज की तरह बाइक से स्कूल के लिए निकलीं, लेकिन मौंदा मोड़ पर हादसे का शिकार हो गईं। ग्रामीणों ने उन्हें गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पिता बोले – “बेटी बहुत होनहार थी”
जूली के पिता अजय यादव ने कहा कि बेटी बहुत होनहार थी और उसका सपना था कि वह देश के लिए खेलें। वह बाबू स्टेडियम में ट्रेनिंग करती थीं और प्रदेश स्तर पर कई बार पदक जीत चुकी थीं। वर्ष 2015 में वह केरल में आयोजित अंडर-15 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी शामिल हुई थीं।
परिवार में छाया मातम
जूली के निधन के बाद परिवार में मातम का माहौल है। पिता अजय यादव बेटी के शव से लिपटकर रोते रहे। परिवार में अब मां, भाई अमन और बहन ज्योति हैं। पूरे गांव में इस दर्दनाक हादसे से गम का माहौल है।
लापरवाह ड्राइवर की तलाश जारी
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को ट्रेस करने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। काकोरी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।









