नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली स्पेशल सेल के स्पेशल कमांडो ने एक सनसनीखेज ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम देकर तहलका मचा दिया। भारतीय सूरवीरों ने नेपाल के अंदर घुसकर बारूद-बम के सप्लार्स पर अब तक की सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसएस और डी कंपनी की कमर तोड़कर रख दी। स्पेशल सेल के जवानों ने काठमांडु से दुनिया के सबसे बड़े असलहा तस्कर को दबोच लिया। दिल्ली स्पेशल सेल के इस बड़ी कार्रवाई से मुल्ला मुनीर एंड कंपनी के पैरों के तले से जमीन खिसक गई है।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और सुरक्षा एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन में नेपाल में भारत के सबसे बड़े आर्म्स सप्लायर शेख सलीम उर्फ सलीम पिस्टल को दबोच लिया है। पिस्टल नाम विलेन पाकिस्तान से अत्याधुनिक हथियार मंगवाकर देशभर के गैंगस्टरों को सप्लाई करता था। सलीम पिस्टल पर मूसेवाला हत्याकांड और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी नाम सामने आया था। पकड़ा गया सरगना दाउद का दाहिना हाथ बताया जाता है। सलीम आईएसआई की भी जमीन नेपाल में तैयार कर रहा था। सलीम के संबंध लश्कर-एक-तौयबा से बताए रहे है।
ये वही सलीम पिस्टल है, जिसने भारत में पहली बार गैंगस्टरों को जिगाना पिस्टल की सप्लाई कराई थी। पुलिस के मुताबिक, सलीम पिस्टल पिछले कई सालों से पाकिस्तान से उच्च क्वालिटी के हथियार भारत में मंगवाकर लॉरेंस बिश्नोई, हाशिम बाबा और कई अन्य गैंगस्टरों को सप्लाई करता रहा है। सलीम डी कंपनी और आईएसआई से जुड़ा हुआ था। एजेंसियों को उसके पाकिस्तान से सीधा संपर्क होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सलीम पूर्वांचल के अपराधियों को भी असलहे मुहैया कराता था। सलीम का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ था।
दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला शेख सलीम का जन्म 1972 में हुआ। आर्थिक तंगी के कारण उसने आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और निजी कार चलाने लगा। गलत संगत में पड़कर उसने वाहन चोरी से अपराध की दुनिया में कदम रखा। 2000 में वह पहली बार वाहन चोरी के मामले में पकड़ा गया। इसके बाद वह हथियारबंद डकैती और करोड़ों की लूट के मामलों में भी गिरफ्तार हुआ। 2018 में दिल्ली में गिरफ्तार होने के बाद सलीम विदेश भाग गया और वहीं से हथियारों की सप्लाई का नेटवर्क संभालने लगा।
पुलिस को इनपुट मिला कि वह नेपाल में छिपा हुआ है, जिसके बाद एजेंसियों ने उसे लोकेट कर दबोच लिया। सलीम पिस्टल का नेटवर्क भारत के कई राज्यों तक फैला हुआ है। वह पाकिस्तान से हथियार मंगवाकर नेपाल और अन्य सीमावर्ती इलाकों के जरिए भारत में सप्लाई करता था। उसकी सप्लाई लिस्ट में पिस्टल, कार्बाइन और अन्य अत्याधुनिक हथियार शामिल थे। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और पाकिस्तान कनेक्शन की पूरी जानकारी सामने लाई जा सके। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सलीम ने अपने हेडक्वाटर काठमांडु में बनाया हुआ था। यहीं पर आईएसआई और डी कंपनी के लोग इससे मिलने के लिए आते थे।