दिल्ली से बिहार जा रही बस में लगी भीषण आग, घटना से यात्रियों में मचा कोहराम

बिहार के सुपौल की ओर जा रही एक बस उत्तर प्रदेश के हाथरस में अचानक आग लग गई। इस दुर्घटना के दौरान यात्रियों और बस चालक-परिचालक ने फौरन बस से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। जैसे ही आग की लपटें उठी, बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।

Bihar news

Bihar news : ​दिल्ली से बिहार के सुपौल जा रही यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस में आग लगने की घटना सामने आई है। यह हादसा उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुआ। दुर्घटना के दौरान यात्रियों और बस चालक-परिचालक ने तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई।​

आपको बता दें कि यह हादसा हाथरस जिले के थाना सादाबाद क्षेत्र में मिढावली के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के वजीराबाद से यात्रियों को लेकर एक डबल डेकर बस रात करीब 8 बजे सुपौल की ओर जा रही थी, तभी यह बस अचानक आग की चपेट में आ गई।

वहीं,आग बस की छत पर रखे सामान के कारण लगी। जैसे ही आग की लपटें उठने लगीं, बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस स्थिति के बीच यात्रियों ने तुरंत बस को रुकवाया और कूदकर अपनी जान बचाई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं। कड़ी मेहनत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें : तैयारी है खास, आज से नहाय खाय के साथ होगी लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत

जांच में जुटी पुलिस की टीम 

सूचना के अनुसार, जब तक दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। इस दुर्घटना के परिणामस्वरूप यमुना एक्सप्रेस वे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा। आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, और पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

Exit mobile version