Air India urine case: 2022 के बाद अब 2025 में फिर दोहराया गया ‘पेशाब कांड’, एयर इंडिया की दिल्ली से बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट में नशे में धुत एक यात्री ने किया शर्मनाक काम। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया, लेकिन एयर इंडिया ने मामले की पुष्टि करते हुए जांच की बात कही है। यह घटना विमान के बैंकॉक लैंडिंग के दौरान घटी।
बैंकॉक जा रही फ्लाइट में फिर बदनामी का किस्सा
दिल्ली से बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2336 एक बार फिर विवादों में घिर गई है। इस बार मामला एक अनियंत्रित यात्री के शर्मनाक बर्ताव से जुड़ा है, जिसने बिजनेस क्लास में सफर कर रहे एक निजी कंपनी के सीनियर अधिकारी पर पेशाब कर दी। यह घटना फ्लाइट के बैंकॉक में लैंड करते समय हुई। एयर इंडिया ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि केबिन क्रू ने पीड़ित यात्री को पूरी मदद देने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया।
माफी मांगने के बाद भी शुरू हुई जांच की प्रक्रिया
घटना के बाद आरोपी यात्री ने पीड़ित से माफी भी मांगी है। एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, “9 अप्रैल को दिल्ली से बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट में केबिन क्रू को एक यात्री के अनुशासनहीन व्यवहार की जानकारी दी गई। क्रू ने सभी नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई और मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।”
Air India के अनुसार, क्रू ने आरोपी को चेतावनी दी और पीड़ित यात्री को बैंकॉक में शिकायत दर्ज कराने में सहायता की पेशकश की, जिसे उसने अस्वीकार कर दिया। अब इस घटना की जांच के लिए एक स्वतंत्र स्थायी समिति का गठन किया जाएगा, जो यह तय करेगी कि उस यात्री के खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी चाहिए। एयर इंडिया ने भरोसा दिलाया कि वह नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा तय किए गए मानकों और प्रक्रियाओं का पालन करेगा।
यहां पढ़ें: CA से लेकर IAS तक.. कौन हैं विजय किरण आनंद, जिन्हें महाकुंभ के बाद योगी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
पहले भी बदनामी का सामना कर चुकी है एयर इंडिया
यह पहली बार नहीं है जब Air India की फ्लाइट में ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया हो। नवंबर 2022 में भी न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट में बिजनेस क्लास में बैठे शंकर मिश्रा नामक व्यक्ति ने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। उस घटना में आरोपी ने शराब का अत्यधिक सेवन किया था और बाद में उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा था, हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई थी।
नियमों के बावजूद क्यों हो रही हैं ऐसी घटनाएं?
यह सवाल अब उठ रहा है कि बार-बार यात्रियों के अनुशासनहीन व्यवहार के मामले क्यों सामने आ रहे हैं? क्या एयरलाइनों को और सख्त कदम नहीं उठाने चाहिए? पेशाब कांड जैसे शर्मनाक मामलों से न केवल यात्रियों की गरिमा को ठेस पहुंचती है, बल्कि एयरलाइंस की साख भी बुरी तरह प्रभावित होती है।