Bangladesh News : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के दियाबारी इलाके में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब बांग्लादेश एयरफोर्स का एक F-7 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा करीब 1:30 बजे हुआ, जब विमान माइलस्टोन कॉलेज की इमारत से टकरा गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद घटनास्थल पर सेना के जवानों और फायर ब्रिगेड की टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, हालांकि अभी तक घायलों की सटीक संख्या सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर इस हादसे से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कॉलेज परिसर से उठता घना धुआं और घबराए हुए छात्र-छात्राओं को इधर-उधर भागते हुए देखा जा सकता है।
उड़ान भरने के 24 मिनट बाद हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, F-7 ट्रेनर जेट ने हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर करीब 1:06 बजे उड़ान भरी थी। लेकिन टेकऑफ के केवल 24 मिनट बाद, 1:30 बजे वह क्रैश हो गया। एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस हादसे की पुष्टि की है, हालांकि अब तक दुर्घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : रोकी कार तो संगीत सोम ने पुलिस पर जुबान से किया ‘फायर’…
क्या है F-7 विमान की खासियत?
F-7 एक सुपरसोनिक फाइटर ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट है, जिसे चीन की चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन ने डिजाइन और निर्मित किया है। यह मुख्य रूप से सिंगल-सीटर होता है, हालांकि इसके कुछ वेरिएंट्स में डुअल-सीट की सुविधा भी दी गई है। F-7 की अधिकतम गति मैक 2.02 है, जो लगभग 2,120 किलोमीटर प्रति घंटे के बराबर होती है। बांग्लादेश एयरफोर्स में इसका इस्तेमाल प्रशिक्षण के लिए किया जाता है।