अलवर में स्कूटी की टक्कर से कांवड़ खंडित, नाराज़ कांवड़ियों ने किया जोरदार हंगामा, सड़क जाम

राजगढ़ में स्कूटी की टक्कर से नाराज़ कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक चले इस हंगामे के बाद प्रशासन ने नई कांवड़ उपलब्ध कराकर स्थिति को शांत किया।

Alwar News

Alwar News : श्रावण मास के चलते कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं और आम नागरिकों के बीच मंगलवार को अलवर जिले के राजगढ़ क्षेत्र में एक अप्रिय घटना घटित हुई। राजगढ़-बांदीकुई मार्ग पर स्थित सूरेर गांव के पास एक स्कूटी सवार युवक ने कांवड़ लेकर जा रहे एक श्रद्धालु को टक्कर मार दी, जिससे उसकी कांवड़ का पवित्र कलश टूट गया। इस घटना से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और उन्होंने मौके पर ही विरोध करते हुए सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया घटना का विवरण

स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना मंगलवार सुबह की है, जब बांदीकुई की ओर जा रहे कांवड़िए सूरेर गांव के पास से गुजर रहे थे। अचानक एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी, जिससे उसकी कांवड़ खंडित हो गई। श्रद्धालुओं ने इसे अपनी आस्था का अपमान मानते हुए मौके पर ही बैठकर विरोध शुरू कर दिया और रास्ता अवरुद्ध कर दिया।

एक घंटे तक रहा रास्ता जाम

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। नीमला के पूर्व सरपंच तुलसीदास और पुलिस दल मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को शांत करने का प्रयास किया। हालांकि कांवड़ के टूटने से आहत श्रद्धालु काफी गुस्से में थे और सड़क से हटने को तैयार नहीं थे। करीब एक घंटे तक जाम के कारण राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : कैसी है सोने की चाल आज बदली या बरकरार? देखिए 22 जुलाई…

नई कांवड़ से शांत हुआ मामला

पूर्व सरपंच तुलसीदास ने बताया कि कांवड़िए सोमवार रात गोठ की चौकी पर लगे शिविर में रुके थे और मंगलवार सुबह यात्रा के लिए रवाना हुए थे। हादसे के बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन ने तुरंत एक नई कांवड़ की व्यवस्था करवाई। अधिकारियों की समझाइश और नई कांवड़ मिलने के बाद श्रद्धालु शांत हुए और जाम हटाया गया। इस बीच, पुलिस ने स्कूटी सवार युवक की पहचान कर ली है और उससे पूछताछ जारी है।

Exit mobile version