नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सीतामढ़ी में माता जानकी मंदिर का भूमिभूजन कर बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया। उन्होंने अपने संबोधन के दौराल लालू प्रसाद यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी पर जुबानी हमला बोला। चुनाव आयोग के SIR को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। गृहमंत्री ने घुसपैठियों की भी बात की और कहा कि लालू एंड कंपनी इन्हें SIR से बचाकर बिहारियों की नौकरी खाना चाहती है। लालू एंड कंपनी घुसपैठियों के जरिए चुनाव जीतना चाह रही है। लेकिन ऐसा होने वाला नहीं। बिहारी कभी भी ऐसे नहीं होने देंगे।
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार के सीतामढ़ी में माता जानकी मंदिर का भूमिपूजन किया। सीएम नीतीश कुमार शिलान्यास व भूमि पूजन में उनके साथ रहे। अमित शाह ने सीतामढ़ी से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। इस दौरान केंद्रीय गूह मंत्री अमित शाह लालू प्रसाद पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और लालू लालू एंड कंपनी पार्लियामेंट में ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर रही है। मैं पूछने आया हूं मिथिलांचल वालों से कि मोदी जी को आतंकवादी को जवाब देना चाहिए या नहीं चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर करना चाहिए या नहीं चाहिए।
अमित शाह ने कहा कि लालू एंड कंपनी को मालूम नहीं है कि नरेंद्र मोदी की सरकार है, भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार है। यहां पर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है। इतना ही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर भी जमकर बोला। उन्होंने कहा कि राहुल जी, बंद कीजिए वोट बैंकों की राजनीति। मतदाता पुनरीक्षण पहली बार नहीं हो रहा। आपके परनाना नेहरु जी ने पहली बार किया था। 2003 अंतिम बार हुआ था। पहले से ही बिहार चुनाव हारने का बहाना तैयार कर रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि बिहार में एक भी घुसपैटिया नहीं बचेगा। लाल एंड कंपनी के अरमान कभी पूरे नहीं होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव के बाद तेजस्वी यादव पर भी जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि मैं आज यहां तेजस्वी यादव से पूछने आया हूं कि आपके पिताजी और माताजी का कई साल शासन रहा। गुंडई करने और अपहरण-फिरौती के अलावा मिथिलांचल के विकास के लिए दोनों ने क्या किया? मैंने तो मोदीजी की ओर से अपने पाई-पाई का हिसाब दे दिया है। अगर उन दोनों ने कुछ किया हो तो यहीं मैदान में आकर जवाब दीजिए। यहां आने के बाद मां जानकी का आशीर्वाद भी लेलीजिएगा, आपका उद्धार होगा। अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार को विकास के पथ पर तेजी से आगे लेकर जा रहा है। अब बिहार की गिनती उन्नत राज्यों में हो रही है। जबकि लालू जी आपके जमाने में क्या होता था, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं।
अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को बिहार के विकास के लिए धन्यवाद। माता जानकी और श्री राम के भक्तों को बहुत बहुत बधाई देता हूं। नीतीश जी को मैं विशेष बधाई देता हूं। आज का दिन बेहद खास है। माता सीता के जन्मस्थली के विकास के लिए जो कार्य किए हैं। मिथिला भूमि सिर्फ मिथिला की नहीं बल्कि पूरे देश में मिथिला देश का गहना है। राजा जनक ने अकाल खत्म करने के लिए हल चलाया था। आज माता सीता के मंदिर के निर्माण के मौके पर बारिश हुई जो माता सीता का आशीर्वाद है। अमित शाह ने आगे कहा कि माता सीता और श्री राम से जुड़े कई धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा।
विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए अमित शाह कहा कि ‘मैं बनिए का बेटा हूं, एक-एक पाई का हिसाब लेकर आया हूं। कांग्रेस वाले, लालू एंड कंपनी को नहीं मालूम है कि यहां पर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है। बिहार में चुनाव होना है, एसआईआर होना चाहिए या नहीं होना चाहिए इसकी चर्चा हो रही है। मुझे बताए लालू प्रसाद किसको बचाना चाहते हो। बांग्लादेश से आकर जो बिहार के युवाओं की नौकरी खा जाते हैं उसको बचाना चाहते हो। बांग्लादेश के घुसपैठिए को निकलना चाहिए या नहीं निकलना चाहिए। अमित शाह ने कहा कि इस पूरे प्रकरण पर ये लोग कुछ नहीं बोलेंगे। क्योंकि इन्हीं की सरकार में घुसपैठिए भारत में आए और इन्हें पसंद आ गए।