Aurangzeb Grave Row: औरंगजेब की कब्र को लेकर हंगामा, VHP-बजरंग दल ने दी ‘कारसेवा’ की धमकी

औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। हिंदूवादी संगठनों की धमकी और कांग्रेस के बयान ने माहौल को और गरमा दिया है। सरकार की ओर से अभी कोई ठोस बयान नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। मामले पर राजनीति गरमाई हुई है और आने वाले दिनों में स्थिति और तनावपूर्ण हो सकती है।

Aurangzeb

Aurangzeb Grave Row: महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने राज्य सरकार से कब्र हटाने की मांग की है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो ‘बाबरी की तरह कारसेवा’ की जाएगी। हिंदूवादी संगठनों के इस ऐलान के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। औरंगजेब की कब्र के आसपास स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (SRPF) को तैनात किया गया है।

रविवार को वीएचपी और बजरंग दल के नेताओं ने पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि Aurangzeb जैसे क्रूर शासक का कोई भी निशान इस देश में सहन नहीं किया जाएगा। वीएचपी के महाराष्ट्र-गोवा क्षेत्र प्रमुख गोविंद शेंडे ने कहा कि कुछ लोग औरंगजेब की तारीफ कर रहे हैं, जो देश के लिए अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने न केवल हिंदुओं पर अत्याचार किया, बल्कि अपने पिता और भाइयों के साथ भी निर्दयता से पेश आया।

कब्र हटाने को लेकर बढ़ा विवाद

मामला तब तूल पकड़ा जब समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अबु आजमी ने औरंगजेब की तारीफ की। इसके बाद विधानसभा में हंगामा हुआ और आजमी को सत्र से सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई, लेकिन उनके बयान को लेकर विवाद थमा नहीं।

इस बीच, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने सीएम देवेंद्र फडणवीस की तुलना Aurangzeb से कर दी। उन्होंने कहा कि फडणवीस भी औरंगजेब की तरह क्रूर शासक हैं और धर्म का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए करते हैं। बीजेपी ने इस बयान की निंदा करते हुए इसे बचकाना बताया।

‘कारसेवा’ का ऐलान

वीएचपी और बजरंग दल ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही औरंगजेब की कब्र को नहीं हटाया गया तो ‘बाबरी स्टाइल’ में कारसेवा की जाएगी। वीएचपी नेता किशोर चव्हाण और बजरंग दल नेता नितीन महाजन ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपकर मांग की जाएगी।

अयोध्या के कारसेवा कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे वहां विवादित ढांचा गिराया गया था, वैसे ही औरंगजेब की कब्र को भी हटाया जाएगा। संगठनों ने पूरे राज्य में आंदोलन की चेतावनी दी है।

शिवसेना का समर्थन

वीएचपी और बजरंग दल के आंदोलन को शिवसेना का भी समर्थन मिल रहा है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने हिंदूवादी संगठनों की मांग को जायज ठहराते हुए सरकार से कब्र हटाने की अपील की है।

विवाद को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने Aurangzeb की कब्र के पास सुरक्षा बढ़ा दी है। स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है।

यहां पढ़ें: UP BJP District President Announcement: यूपी भाजपा जिलाध्यक्ष घोषणा LIVE… जानिए किसको मिला पद

 

Exit mobile version