ऑटो ड्राइवर ने किया कमाल, 13 लाख रुपये से भरा बैग लौटाकर दिखाई ईमानदारी की मिसाल!

कल्हेर निवासी एस. श्रीनिवास गौड़ ने शेख खादिर का ऑटो किराये पर लिया था। जल्दबाज़ी में वे अपना बैग ऑटो में ही भूल गए, जिसमें 12.5 तोला सोने के आभूषण और कुछ नकदी रखी हुई थी।

Telangana News

Telangana News : तेलंगाना में एक ईमानदार ऑटो चालक ने एक मिसाल पेश की, जब उसने 13 लाख रुपये मूल्य के गहनों और नकदी से भरा एक बैग उसके असली मालिक को लौटाकर समाज को सच्चाई और ईमानदारी का संदेश दिया। यह घटना उस समय हुई जब कल्हेर निवासी एस. श्रीनिवास गौड़ ने शेख खादिर का ऑटो किराए पर लिया था और जल्दी में उतरते हुए अपना बैग ऑटो में ही भूल गए। उस बैग में 12.5 तोला सोने के गहने और नकदी रखी हुई थी।

जब ऑटो ड्राइवर शेख खादिर को बैग मिला, तो उन्होंने बिना देर किए नजदीकी पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी दी। संगारेड्डी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बैग के मालिक का पता लगाया और वह कीमती सामान श्रीनिवास गौड़ को सुरक्षित लौटा दिया।

पुलिसवालों ने खादिर को किया सम्मानित 

खादिर की इस ईमानदारी को देखते हुए संगारेड्डी के पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने उन्हें कार्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया और नकद पुरस्कार भी दिया। उन्होंने खादिर की निष्ठा और सच्चाई की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में जब समाज में स्वार्थ और धोखा आम होता जा रहा है, तब ऐसे ईमानदार लोगों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

यह भी पढ़ें : 3000 साल पुराने खजाने में मिली एलियन धातु से बनी जूलरी, वैज्ञानिक रह गए हैरान…

पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी को शेख खादिर से प्रेरणा लेनी चाहिए। ईमानदारी भले ही तात्कालिक लाभ न दे, लेकिन आखिर में उसका फल अवश्य मिलता है। ऊपरवाले के यहां देर भले हो, लेकिन न्याय जरूर होता है। ऐसे नेकदिल लोगों की सराहना और आदर करना हम सबका फर्ज है।

Exit mobile version