हैदराबाद से फिर से बड़ी खबर सामने आई है जहां हिजाब को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। दरअसल यहां कि छात्राओं की शिकायत है कि उन्हें परीक्षा देते वक्त बुर्का या हिजाब पहनकर आने से मना कर दिया गया। आपको बता दें, संतोष नगर स्थित एक महिला कॉलेज में बुर्का या हिजाब में आई महिला को परीक्षा देने से रोका गया। जबकि दूसरे कॉलेज में बुर्का या हिजाब पहनकर परीक्षा देने की अनुमति है। दूसरे कॉलेज में महिलाओं को हिजाब पहनकर परीक्षा देने से नहीं रोका जा रहा है।
क्या हुआ कॉलेज में?
इसी कड़ी में महिलाओं का आरोप है कि उन्हें जबरन बुर्का या हिजाब उतारने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसे लेकर छात्राओं ने शुक्रवार को उर्दू माध्यम डिग्री परीक्षा लिखने के लिए बुर्का पहनकर परीक्षा केंद्र में पहुंची। वहां परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों ने छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से मना कर दिया क्योंकि वो बुर्का पहनकर परीक्षा देने पहुंची थी। उन्होंने महिलाओं को पहले बुर्का उतारने का निर्देश दिया। छात्रों ने कहा कि उन्हें करीब आधे घंटे तक परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से रोका गया। अंत में उन्हें परीक्षा देने के लिए बुर्का उतारना ही पड़ा।