Srinagar Airport : भारतीय सेना ने एक महत्वपूर्ण और व्यापक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई, जिसमें मिसाइलों के जरिए 9 स्थानों पर हमला किया गया। इसके चलते श्रीनगर एयरपोर्ट को आम जनता के लिए अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।
हवाई क्षेत्र में बदलाव के चलते इंडिगो ने जानकारी दी है कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला और बीकानेर से उड़ानें प्रभावित हुई हैं। वहीं स्पाइसजेट ने भी यात्रियों को आगाह किया है कि मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर के हवाई अड्डे फिलहाल बंद हैं, जिससे उड़ान सेवाओं में बाधा आ सकती है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस की जांच जरूर करें।
यह ऑपरेशन उस आतंकी हमले के जवाब में किया गया है, जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ था। उस हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया था और 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। हमले के बाद से ही जवाबी कार्रवाई की संभावनाएं जताई जा रही थीं।
यह भी पढ़ें : पूर्णम कुमार की स्वदेश वापसी: 20 दिन बाद लौटा बेटा, वाघा बॉर्डर पर हुआ स्वागत…
सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित बहावलपुर के जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने को निशाना बनाया। इस ऑपरेशन में आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे ऑपरेशन पर व्यक्तिगत रूप से नजर बनाए हुए थे।