Manish Kashyap : बिहार चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। चर्चित यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शनिवार रात को फेसबुक लाइव के जरिए अपने फैसले की घोषणा की। गौरतलब है कि मनीष कश्यप ने 25 अप्रैल 2024 को बीजेपी की सदस्यता ली थी। मनीष कश्यप ने कहा कि गांव जाकर लोगों से मुलाकात और संवाद करने के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया। उनका कहना है कि अब उन्हें बिहार और यहां के लोगों के लिए संघर्ष करना है।
इस्तीफे को लेकर क्या बोले मनीष कश्यप?
फेसबुक लाइव में मनीष कश्यप ने कहा कि उन्हें लग रहा है कि पार्टी के भीतर रहते हुए वे जनता की आवाज को प्रभावी तरीके से नहीं उठा पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने मजबूरी में लिया है क्योंकि कुछ नेताओं ने उन पर व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा रखने का आरोप लगाया। मनीष ने आगे कहा कि उन्हें एक ऐसे मंच की जरूरत है जहां वे बेझिझक जनता के मुद्दे उठा सकें। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या उन्हें अपनी पार्टी बनानी चाहिए, हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे फिलहाल ऐसी स्थिति में नहीं हैं। साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि उन्हें किस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहिए—स्वतंत्र रूप से या गठबंधन के साथ।
यह भी पढ़ें : रिटायर्ड IAS के बेटे और सूडा में तैनात प्रोजेक्ट मैनेजर ने की आत्महत्या…
बिना किसी का नाम लिए मनीष कश्यप ने बीजेपी नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पार्टी में रहकर भ्रष्टाचार देखने के बावजूद चुप रहना पड़ता है, जो वे नहीं कर सकते। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी लड़ाई बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए है। हाल ही में पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में उनके साथ कथित रूप से मारपीट हुई थी, लेकिन किसी भी बीजेपी नेता ने उनसे संपर्क नहीं किया, जिससे वे काफी आहत हुए और पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया।
पहले भी दिया था इस्तीफे का संकेत
गौरतलब है कि मनीष कश्यप ने पहले 28 मार्च को भी फेसबुक लाइव में इस्तीफा देने की बात कही थी। उस वक्त उन्होंने बताया था कि उनके यूट्यूब चैनल पर एफआईआर दर्ज की गई है और वे अगले दिन पार्टी छोड़ देंगे। हालांकि, उस ऐलान के 20 घंटे बाद ही उन्होंने अपने फैसले से पीछे हटते हुए यू-टर्न ले लिया था। इस बार उन्होंने अपनी नाराजगी और असंतोष को खुलकर जाहिर किया है, जिससे साफ है कि मनीष कश्यप की बीजेपी से विदाई अब गंभीर और निर्णायक मानी जा रही है।