MPL 2025: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग ( MPL ) 2025 के छठे मैच में रायगढ़ रॉयल्स ( RR ) और पुनेरी बप्पा ( PB ) के बीच एक ऐसा रन आउट हुआ, जिसे देखकर सभी दंग रह गए. यह घटना क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखी मिसाल बन गई है.
7 जून को खेले गए इस मैच में रायगढ़ रॉयल्स 203 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. पारी की पांचवीं गेंद पर Siddhesh Veer ने हल्के से गेंद को पीछे की ओर खेला और रन लेने की कोशिश की. पुनेरी बप्पा के विकेटकीपर Suraj Shinde ने तेजी से गेंद को लपका और स्टंप पर थ्रो किया. गेंद पहले स्ट्राइकर एंड के स्टंप पर लगी, लेकिन तब तक सिद्धेश क्रीज में लौट चुके थे. गेंद फिर नॉन-स्ट्राइकर एंड की स्टंप पर जाकर लगी, जहां खड़े हर्ष मोगावीरा क्रीज से बाहर थे, जिससे वह रन आउट हो गए.
खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया
इस अनोखे रन आउट को देखकर मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी और अंपायर हैरान रह गए. सलामी बल्लेबाज हर्ष मोगावीरा भी यह समझ नहीं पाए कि वह कैसे रन आउट हुए. पुनेरी बप्पा के खिलाड़ी सूरज शिंदे की इस शानदार थ्रो को देखकर दंग रह गए.
मैच का परिणाम
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पुनेरी बप्पा ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाए. यश नाहर (82) और रुशीकेश सोनवणे (58) की शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज सूरज शिंदे ने 12 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए. जवाब में रायगढ़ रॉयल्स की पूरी टीम 13.1 ओवर में 103 रन पर पवेलियन लौट गई, जिससे उसे 99 रनों से हार झेलनी पड़ी. पुनेरी की ओर से निखित धूमल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए. यह अनोखा रन आउट क्रिकेट की दुनिया में एक यादगार पल बन गया है, जिसे फैंस और खिलाड़ियों द्वारा लंबे समय तक याद किया जाएगा.
यह भी पढ़े : IND vs ENG 2025: भारतीय बल्लेबाजों को मिली राहत, इंग्लैंड का ये खिलाड़ी हुआ टेस्ट से बाहर !