नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। कहते हैं प्यार उस बला का नाम है, जिसे ये रोग लग जाए तो वह समाज की परवाह नहीं करता। घर-नाते रिश्तेदारों के साथ ही अपने बागवां को उजाड़ते तक में भी नहीं झिझकता। कुछ ऐसी ही एक कहानी बिहार के बांका से सामने आई है। यहां तीन बच्चों की मां को अपने भांजे को दिल दे बैठी। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों एक साथ जिंदगी गुजर-बसर करने की कसमें खाई। महिला ने अपने दो बच्चों की परवाह नहीं की। पति के साथ बेवफाई की और घर से भागकर भांजे के साथ शादी रचा ली। भांजे के नाम का मंगलसूत्र पहनने के बाद सुहागरात भी बनाई और उसने खुद अपने पति को मोबाइल पर अपनी शादी की तस्वीर भेजी। साथ ही कुछ शब्द भी लिखे। महिला ने पति को लिखा कि मैं अब अंकित की बीवी हूं। ज्यादा हाथ-पैर मत चलाइगा। अब जो करना है, कर लो।
बांका के शिवम कुमार की शादी 2014 में पूनम कुमारी से हुई थी। दोनों ने साथ में एक अच्छा वक्त भी बिताया। 11 साल के दौरान दोनों के दो बच्चे हुए। बड़े बेटे का नाम आकाश कुमार (10) और छोटे बेटे का नाम ऋषि कुमार (8) है। शिवकुमार अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर अफसर बनाना चाह रहा था। जिसको लेकर वह दिन रात मेहनत करता। शिव कुमार ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी पत्नी उसके साथ बेवफाई करेगी। उसका हंसता खेलता बागवां उजाड़ देगी। लेकिन पत्नी ने बेवफाई की और शिव कुमार के भांजे को दिल दे बैठी। दरअसल, अंकित पूनम का दूर का भांजा था और गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के भूरिया दियारा गांव का रहने वाला था। शिवम कुमार को उसके घर आने पर कभी कोई ऐतराज नहीं हुआ। आखिर रिश्तेदार ही तो था। लेकिन किसे पता था कि यह रिश्तेदारी ही उनके घर का सुकून छीन ले जाएगी।
घर में अंकित का आना-जाना बढ़ता गया। धीरे-धीरे अंकित और पूनम के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। फिर एक दिन ऐसा आया जब पूनम अपने दोनों बेटों को लेकर अचानक घर से चली गई। शिवम को कुछ समझ नहीं आया। उसने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, दोस्तों से पूछताछ की। सब जगह खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शिवम अपनी पत्नी और बच्चों को तलाश ही रहा था कि अचानक सोमवार की रात उसके पास एक मैसेज आया, जिसने शिवम को तोड़ कर रख दिया। मानों उसकी दुनिया ही उजड़ गई। असल में पूनम ने उसे फोन पर एक फोटो भेजा, जिसमें वह अंकित के साथ एक मंदिर में शादी करती नजर आ रही थी। साथ में लिखा था ’मैंने अब अंकित से शादी कर ली है। अब मैं अंकित की बीवी हूं और उसके साथ सुहागरात भी बना ली है। अब तुम हाथ-पैर मत चलाओ और अपने बेटों का पालन-पोषण करो।
पत्नी की बेवफाई और शादी की खबर से शिवम कुमार टूट चुके थे। लेकिन उन्हें सबसे बड़ी चिंता अपने बच्चों की थी। उन्होंने फौरन अमरपुर थाने में जाकर पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और बच्चों की सकुशल बरामदगी की मांग की। उन्होंने पुलिस को बताया, मेरे बच्चों का क्या कसूर है। ना जाने उन्हें कैसा रखा जा रहा होगा। शिवम कुमार ने यह भी कहा कि यह सिर्फ धोखा नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश है। अंकित रिश्ते में उसका भांजा लगता है, ऐसे में यह शादी केवल पारिवारिक नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक मर्यादाओं के भी खिलाफ है। उन्होंने सवाल उठाया अगर अपनों से ही धोखा मिले, तो शिकायत किससे करें। अमरपुर थाने के प्रभारी ने बताया कि शिवम कुमार की ओर से मिली शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने महिला और बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही मामले की जांच भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई होगी।