वैशाली जिले के हाजीपुर का अजीब मामला
यह घटना वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती से जुड़ी हुई है। यहां तैनात बीपीएससी शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग ने गलती से प्रेग्नेंट मानते हुए उन्हें मैटरनिटी लीव दे दी। विभाग ने यह लीव अपनी आधिकारिक वेबसाइट और पोर्टल पर अपलोड भी कर दी।
विभाग की लापरवाही पर उठ रहे सवाल
शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को ‘प्रेग्नेंट’ करार दिया गया, जिसके बाद विभाग का यह कदम खूब चर्चा में आ गया। एक पुरुष शिक्षक को महिलाओं के लिए निर्धारित मैटरनिटी लीव दे दी गई, जो विभाग की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। यह गलती शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय बन गई और उनके गुस्से का कारण भी बनी।
यह भी पढ़ें : सामने आई Mohammad Yunus के ‘अजब-प्रेम की गजब’ कहानी, 1 नहीं 2 के साथ मनाया ‘हनीमून’
विभाग ने मानी अपनी गलती
हालांकि, इस गलती के सामने आने के बाद बिहार शिक्षा विभाग ने अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। विभाग ने कहा कि यह गलती एक तकनीकी समस्या की वजह से हुई थी। इस अजीब-ग़ज़ब मामले ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं, और अब सभी की नजरें इस पर हैं कि विभाग इस लापरवाही को सुधारने के लिए क्या कदम उठाता है।