नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। बजट भाषण के दौरान उन्होंने कई ऐलान किए। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई तो मिडिल क्लास को लेकर गई सौगातें दी। वित्तमंत्री ने एक और बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स पर नया बिल अगले हफ्ते सरकार लाएगी। जिसका मौसादा तैयार कर लिया गया है। नया इनकम टैक्स बिल में आमजनों के साथ ही बिजसेनमैनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
वित्तमंत्री ने संसद में बड़ा ऐलान किया
निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रही हैं। इससे पहले वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और बजट पेश करने की अनुमति ली। इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें बजट को मंजूरी दी गई। वित्तमंत्री ने संसद में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इनकम टैक्स को लेकर अगले सप्ताह नया बिल लेकर आएगी, जो सभी के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
व्यापक समीक्षा की घोषणा की थी
दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई के बजट में छह महीने के भीतर छह दशक पुराने आयकर अधिनियम, 1961 की व्यापक समीक्षा की घोषणा की थी। इसी के बाद इस पर काम शुरू हो गया था। 1 फरवरी को वित्तमंत्री ने नए इनकम टैक्स बिल लाने का ऐलान कर सबको चकित कर दिया। जानकारों का कहना है कि इनकम टैक्स का नया बिल लाने के लिए सरकार को उद्देश्य मौजूदा आयकर कानून को सरल बनाना, उसे समझने योग्य बनाना और पन्नों की संख्या में लगभग 60 प्रतिशत की कमी करना है।
आंतरिक समिति का गठन किया था
आयकर अधिनियम, 1961 की व्यापक समीक्षा के लिए वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा बजट घोषणा के बाद सीबीडीटी ने समीक्षा की देखरेख करने और अधिनियम को छोटा, स्पष्ट और समझने में आसान बनाने के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया था। इससे विवाद, मुकदमेबाजी कम होगी और करदाताओं को अधिक कर निश्चितता मिलेगी। इसके अलावा, अधिनियम के अलग-अलग पहलुओं की समीक्षा के लिए 22 विशेष उप-समितियां भी बनाई गई हैं।
जानिए बजट 2025 के बारे में
वित्तमंत्री ने कहा है कि सरकार एक करोड़ गिग कर्मियों की सहायता के लिए ई-श्रम मंच पर पहचान पत्र तथा पंजीकरण की व्यवस्था करेगी।
1- वित्तमंत्री ने कहा कि, कुल 20,000 करोड़ रुपये से परमाणु ऊर्जा मिशन बनाया जाएगा, 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य है।
2- वित्तमंत्री ने कहा, बिजली वितरण कंपनियों में सुधारों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
3- वित्तमंत्री ने कहा, राज्यों को सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए जीएसडीपी के 0.5 प्रतिशत कर्ज की अनुमति दी जाएगी।
वित्तमंत्री ने कहा, सरकार पहली बार उद्यम करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को दो करोड़ रुपये का ऋण देगी।
4-वित्तमंत्री ने कहा, किफायती आवास की अतिरिक्त 40,000 इकाइयां 2025 में पूरी की जाएंगी।
5-वित्तमंत्री ने कहा, सरकार 120 गंतव्यों को जोड़ने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू करेगी, जिससे अगले 4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को मदद मिलेगी।
6-वित्तमंत्री ने कहा, बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा. पश्चिमी कोशी नहर के लिए वित्तीय मदद दिया जाएगा।
7-वित्तमंत्री ने कहा, सरकार राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को ऋण परिचालन के लिए सहायता प्रदान करेगी।
8-वित्तमंत्री ने कहा, असम के नामरूप में 12.7 टन सालाना क्षमता का यूरिया संयंत्र लगाया जाएगा।
9-वित्तमंत्री ने कहा, सरकार स्वच्छ प्रौद्योगिकी विनिर्माण को समर्थन देने के लिए मिशन शुरू करेगी।
10-वित्तमंत्री ने कहा, सरकार बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान स्थापित करेगी
11-वित्तमंत्री ने कहा, मेडिकल कॉलेज में अगले साल से 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी।
12-वित्तमंत्री ने कहा, आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ी है. एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा। 5 आईआईटी में, आईआईटी पटना का विस्तार होगा।
बजट सत्र 31 जनवरी से चार अप्रैल तक चलेगा
आपको बता दें, बजट सत्र 31 जनवरी से चार अप्रैल तक चलेगा। पहला भाग (31 जनवरी-13 फरवरी) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्य सभा के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने के साथ शुरू होगा, जिसके बाद 2024-25 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। इसके बाद संसद 10 मार्च को फिर से शुरू होगी और चार अप्रैल तक चलेगी।