नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। मुम्बई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को एनआईए अमेरिका से लेकर देररात भारत पहुंच गई। आतंकी को एनआईए की स्पेशल सेल पर रखा गया है। जहां उसके साथ जांच एजेंसी के 12 अधिकारी 18 दिनों तक पूछताछ करेंगे। इनसब के बीच तहव्वुर राणा की एक तस्वीर अमेरिका की तरफ से जारी की गई है। तस्वीर में आतंकी की बाल और दाढ़ी सफेद नजर आ रहे हैं। वह ब्राउन जंपसूट पहने हुए है। उसके कमर पर बेड़ियों के साथ हाथों पर हथकड़ी थीं। यह तस्वीर अमेरिका की धरती की है, जब यूएस एजेंसियों ने उसे एनआईए के हवाले किया। इस तस्वीर ने साफ कर दिया है कि अब तहव्वुर राणा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
सफेद दाड़ी-बाल और ब्राउन रंग के जंपसूट में दिखा आतंकी
2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा भारत की धरती पर लाया जा चुका है। आईएसआई के आतंकी ने भारत से बचने के लिए पैतरेबाजी की, लेकिन जांच एजेंसियों के सामने उसकी एक भी नहीं चल सकी। आतंकी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। इसमें तहव्वुर सफेद दाड़ी-बाल और ब्राउन रंग के जंपसूट में एनआईए की हिरासत में दिखाई दे रहा है। तस्वीर में वो जंजीरों और बेड़ियों में जकड़ा हुआ नजर आ रहा है। रात को ही एनआईए ने राणा को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 18 दिनों की कस्टडी में भेज दिया गया। अब एनआईए की टीम उससे 18 दिनों तक कड़ी पूछताछ करेगी।
अमेरिकी न्याय विभाग ने इस तस्वीर को सार्वजनिक किया
पहली तस्वीर उस वक्त की थी जब तहव्वुर राणा दिल्ली एयरपोर्ट पर एनआईए की गिरफ्त में आया था। वह तस्वीर भी पीछे से ली गई थी, लेकिन उसमें वह किसी भी जंजीर या बेड़ियों में नजर नहीं आया था। जबकि अमेरिका में ली गई यह नई तस्वीर दर्शाती है कि वहां उसे कितना कड़ा सुरक्षा कवच मिला था। अमेरिकी न्याय विभाग ने इस तस्वीर को सार्वजनिक किया है। बता दें, कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी यूएस मार्शल्स ने तहव्वुर राणा को भारत के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को सौंपा। इस दौरान यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। अमेरिकी अधिकारियों और एनआईए की टीम की मौजूदगी में यह बड़ा ट्रांजिशन हुआ, जो भारत की आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कूटनीतिक जीत है।
Gulfstream G550 जेट किराए पर लिया गया
तहव्वुर राणा को भारत लाने के लिए जो प्रत्यर्पण ऑपरेशन चलाया गया, वह गंभीर सुरक्षा का उदाहरण था। इस मिशन के लिए वियना (ऑस्ट्रिया) की एक चार्टर सर्विस से Gulfstream G550 जेट किराए पर लिया गया। जेट ने बुधवार को सुबह 11.45 बजे (प्ैज्) मियामी, फ्लोरिडा से उड़ान भरी. यह बुधवार रात 9.30 बजे रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंचा। यहां विमान ने करीब 11 घंटे तक रुका. इसके बाद फ्लाइट गुरुवार सुबह 8.45 बजे गल्फस्ट्रीम बुखारेस्ट से रवाना हुई और शाम करीब 6.30 बजे दिल्ली में उतरी। पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर पहुंचने के तुरंत बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसके प्रत्यर्पण और गिरफ्तारी की पुष्टि की।
पूरे सफर पर लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च
जिस विमान से राणा को भारत लाया गया है, उसे किराए पर लिया गया था। करीब 40 घंटे बाद दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर ये लैंड हुआ। अनुमान है कि इस पूरे सफर पर लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च हुए, जबकि सामान्य परिस्थितियों में मियामी से दिल्ली तक का बिजनेस क्लास टिकट करीब 4 लाख रुपये का होता है। इस हिसाब से देखा जाए तो भारत सरकार ने राणा को लाने के लिए लगभग 100 गुना अधिक पैसा खर्च किया। 2013 में निर्मित Gulfstream G550 को अल्ट्रा लॉन्ग रेंज मिड-साइज़ कैटेगरी में रखा जाता है। इसकी सबसे खास बात इसका शानदार इंटीरियर है। इस विमान में अधिकतम 19 यात्रियों की क्षमता है। इसमें 9 डिवान सीटें हैं जो फ्लैट होकर सोने के लिए बिस्तर बन जाती हैं। इसमें 6 बेड भी है। इसके अलावा इस विमान में इन-फ्लाइट वायरलेस इंटरनेट, सैटेलाइट फोन और मॉडर्न एंटरटेनमेंट सिस्टम है।
12 अधिकारियों की एक विशेष टीम बनाई
फिलहाल तहव्वुर राणा को एनआईए के दिल्ली स्थित मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर बने एक सीक्रेट लॉकअप में रखा गया है। उसके आसपास सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। इसी लॉकअप के बगल में इंटरोगेशन रूम बनाया गया है, जहां 11 बजे से उसके साथ पूछताछ शुरू कर दी गई है। एनआईए ने तहव्वुर राणा की पूछताछ के लिए 12 अधिकारियों की एक विशेष टीम बनाई है। यह टीम उससे 18 दिनों तक पूछताछ करेगी और रोज़ाना पूछताछ की रिपोर्ट सीधे गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी। माना जा रहा है कि इस दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं, जो मुंबई हमले से जुड़े गहरे राज से पर्दा उठा सकते हैं।
एनआईए अदालत में मुकदमा चलेगा
64 वर्षीय आतंकी हमले के मास्टरमाइंड पर दिल्ली की विशेचष एनआईए अदालत में मुकदमा चलेगा। चूंकि अब मामले की सुनवाई दिल्ली में होगी, इसलिए उसे मुंबई नहीं भेजा जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन इस हाई-प्रोफाइल मुकदमे में भारत की ओर से मुकदमे की अगुवाई करेंगे। कानूनी कार्यवाही का नेतृत्व करने में उनके साथ विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) नरेंद्र मान भी शामिल होंगे। इतना ही नहीं राणा की तरफ से भी एक वकील कोर्ट में दलील देंगे। उनकी भी नियुक्ति कर दी गई है।