कौन है राजेश, जिसने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर किया अटैक, हमलावर ने बताई जो वजह उसे सुन पुलिस के फूले हाथ-पैर

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर एक सिरफिरे ने जनसुनाई के दौरान हमला कर दिया। इस दौरान वह गिर गई और उन्हें चोट भी लग गई।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर एक सिरफिरे ने जनसुनाई के दौरान हमला कर दिया। इस दौरान वह गिर गई और उन्हें चोट भी लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर की जमकर पिटाई की। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और सिविल लाइन थाने लेकर पहुंची। पूछताछ के दौरान हमलावर ने अपना नाम और पता बताया। साथ ही हमले की वजह का भी खुलासा किया।

दरअसल, दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई कर रही थीं, तभी उन पर एक शख्स ने हमला कर दिया। जिससे सीएम रेखा गुप्ता के सिर में चोट आई है। दिल्ली पुलिस ने भी इस घटना को कंफर्म किया है और गृह मंत्रालय को इस बारे में जानकारी दी गई है। पकड़े गए आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि गुजरात के राजकोट का रहने वाला है और पशु प्रेमी है। हमलावर ने अपना नाम राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया बताया है। आरोपी की उम्र करीब 41 साल की बताई जा रही है।

दिल्ली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसका कोई परिजन जेल में हैं। परिजन को छुड़वाने के लिए आरोपी सीएम रेखा गुप्ता के पास अर्जी लेकर आया था। सूत्र बताते हैं कि शख्स के परिजन का मामला कोर्ट में चल रहा है। मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि शख्स सीएम रेखा गुप्ता के पास गया। हाथ में कागज लहराए और चिल्लाने लगे। इसके बाद उसने सीएम पर अटैक कर दिया। सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को दबोच लिया।

इस बीच दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस से शख्स के बारे में और भी जानकारी जुटाने के लिए संपर्क किया है, और उसका आधार कार्ड जारी किया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी की मां ने बताया कि वह आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली पहुंचा था। मां ने बताया कि शख्स मानसिक रूप से बीमार है और उसके पशु प्रेमी होने का दावा किया है। वह इससे पहले भी दिल्ली की यात्रा कर चुका है। आरोपी एक रिक्शा चालक परिवार से आता है। राजकोट पुलिस आरोपी की मां को भी पूछताछ के लिए ले गई है।

बीजेपी प्रवक्ता प्रवीन शंकर ने कहा कि आरोपी की किसी राजनीतिक दल से सीधे कनेक्शन की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उसके हमले से पहले दिए गए बयान संकेत देते हैं कि वह दिल्ली में अपनी स्थिति को लेकर असंतुष्ट किसी पार्टी से जुड़ा हो सकता है। दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि आरोपी ने मुख्यमंत्री का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की, जिससे धक्का-मुक्की हुई और उनका सिर टेबल के कोने से टकरा गया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने गुप्ता की स्थिति स्थिर बताई है, हालांकि वह सदमे में हैं। सचदेवा ने यह भी स्पष्ट किया कि पत्थर फेंके जाने या थप्पड़ मारे जाने की अटकलें पूरी तरह गलत हैं।

घटना की एक महिला चश्मदीद ने बताया, ये गलत है। हर किसी को जनसुनवाई का अधिकार है। मैं वहां मौजूद थी। आरोपी बात कर रहा था और अचानक उसने थप्पड़ मारा। पुलिस उसे तुरंत ले गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, डीसीपी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस के अलावा खूफिया एजेंसियां भी एक्टिव हो गई हैं। आईबी के अधिकारी भी थाने पहुंच चुके हैं और आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। हमले को लेकर फिलहाल पुलिस की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी नहीं हुआ। पुलिस और खूबियां एजेंसियां गंभीरता से पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हैं। गुजरात पुलिस भी अपने स्तर से पड़ताल शुरू कर दी है।

इस हमले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी तेज हो गईं। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा, ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर दिल्ली की सीएम सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी या महिला की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। पूर्व सीएम विधायक आतिशी ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में असहमति और विरोध का स्थान है, लेकिन हिंसा की कोई जगह नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी और मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित रहें। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। दोनों दलों की मांग है कि लापरवाह पुलिस अफसरों पर सरकार कार्रवाई करे।

Exit mobile version