नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गुजरात पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की जनता को करोड़ों की सौगातें दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया और जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को सीधे चेतावनी भी दी। वडोदरा में रोड शो के दौरान भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य पीएम नरेंद्र मोदी पर पुष्प वर्षा की। लेडी कर्नल की जुड़वा बहन पीएम मोदी से मिलीं। गुजरात की मर्दानी ने ‘मुल्ला मुनीर एंड बदमाश कंपनी’ को खरी-खरी सुनाई और यहां तक कह दिया कि अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो उसका अस्तित्व खत्म हो जाएगा।
कर्नल सोफिया के परिवार से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात के वडोदरा पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक करीब एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस रोड शो को सिंदूर सम्मान यात्रा नाम दिया गया है। रोड शो में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। पीएम नरेंद्र मोदी की आगवानी करने के लिए रोड शो में कर्नल सोफिया का परिवार भी पहुंचा था। रोड शो की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट के बाहर बने मंच पर मौजूद कर्नल सोफिया के परिवार से मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले कर्नल सोफिया की जुड़वा बहन शायना कुरैशी से मिले। फिर शायना के बड़े भाई से हाथ मिलाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकमानाएं दी।
मोदीजी बहुत ईमानदार पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी से कर्नल सोफिया की जुड़वां बहन शायना कुरैशी मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हुई। शायना ने कहा, उन्होंने हमसे नमस्कार किया, लेकिन यहां बहुत शोर था। उनसे बात नहीं हो सकी। मोदीजी बहुत ईमानदार पीएम हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर किया। वह बहुत सक्सेजफुल रहा। ऑपरेशन मे कोई कैजुअल्टी नहीं हुई। महिलाओं को उन्होंने ऐसे लेवल पर पहुंचा दिया है, जो पहले कभी नहीं हुआ। वे हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाते हैं। जो महिलाएं इतने सालों से दबी हुई थीं। आज वे अपने आप पर बहुत गर्व फील कर रही हैं। शायना ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश की आधीआबादी के लिए बहुत काम कर रहे हैं। मुस्लिम महिलाएं भी अब आगे आ रही हैं और देश के विकास में अहम रोल निभा रही हैं।
जो पाकिस्तान को घर में घुसकर मारती है
कर्नल सोफिया की जुड़वा बहन शायना ने कहा कि पाकिस्तान हमारे देश पर आतंकी हमला 1947 के बाद से करवा रहा है। पाकिस्तान सेना हमारी फौज के आगे कभी टिक नहीं सकी। 1965, 1971, 1999 के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इंडियन आर्मी ने पाकिस्तानियों को घुटनों पर ला दिया। शायना ने कहा कि अब केंद्र में मोदी सरकार है, जो पाकिस्तान को घर में घुसकर मारती है। पाकिस्तान अगर नहीं सुधरा तो पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार नापाक मुल्क को नक्शे से खल्लास कर देंगे। ऐसे में मेरी पाक आर्मी को सला है कि वह आतंकियों को पालन बंद करे। अब पाकिस्तान को आतंक की फैक्ट्री पर ताला जड़ना ही होगा। नही तो पीएम नरेंद्र मोदी पाक का खेल खत्म कर देंगे।
मुझे ऐसा लगा, जैसे उन्होंने कहा था, केम छो
कर्नल सोफिया के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने कहा, ‘मोदीजी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आए हैं। उनसे मिलकर हमें बहुत खुशी हुई। पीएम मोदी ने जो किया, बहुत अच्छा किया। ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था। कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई संजय कुरैशी ने कहा, हमारी डिफेंस फोर्स और हमारी केंद्र सरकार का ऑपरेशन सिंदूर गर्व करने का पल है। देश के लिए जो किया है, उसकी तारीफ करना मुश्किल है। रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी से मिलना जिंदगी में एक अचीवमेंट जैसा लगा। यह मेरे लिए गर्व का पल था। हमने उनका फूलों से स्वागत किया। उन्होंने कुछ कहा या पूछा था, लेकिन शोर के चलते सुनाई नहीं दिया। मुझे ऐसा लगा, जैसे उन्होंने कहा था, केम छो।
गुजरात की रहने वाली हैं कर्नल सोफिया
इंडियन आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं। उनका जन्म वडोदरा में हुआ। उन्होंने जैव रसायन विज्ञान में ग्रेजुएशन किया है। सोफिया के दादा और उनके पिता भी सेना में थे। सोफिया की शादी मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के एक सेना अधिकारी मेजर ताजुद्दीन कुरैशी से हुई है और उनका एक बेटा समीर कुरैशी है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने यूनिवर्सिटी ऑफ बरोडा से 1992-1995 और मास्टर ऑफ साइंस और इसके बाद (1995-1997 में) साइंस फैकल्टी से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन मिला
सोफिया कुरैशी 1999 में महज 17 साल की उम्र में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत भारतीय सेना में शामिल हुईं थीं। उन्होंने 1999 में चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद उन्हें सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन मिला था। 2006 में सोफिया ने कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में काम किया था। वह 2010 से शांति अभियानों में शामिल रही हैं। कर्नल सोफिया ने पुणे में आयोजित 18 देशों के संयुक्त सैन्य अभ्यास ’फोर्स 18’ में भारतीय सेना की 40 सदस्यीय टुकड़ी का नेतृत्व किया। इतना ही नहीं, वह इस बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र महिला सैन्य अधिकारी थीं।
7 मिनट में 9 टारगेट तबाह
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के करीब 9 घंटे बाद सरकार, सेना और एयरफोर्स के अफसरों ने घटना की जानकारी दी थी। कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका के साथ विदेश सचिव मीडिया से मुखातिब हुए थे। कर्नल सोफिया ने मीडिया ब्रीफिंग से पहले एयर स्ट्राइक का 2 मिनट का वीडियो प्ले किया गया। इसमें बताया गया कि मंगलवार रात 1ः04 बजे से 1ः11 बजे के बीच 7 मिनट में 9 टारगेट तबाह किए गए। हालांकि ऑपरेशन पूरा होने में कुल 25 मिनट का समय लगा। दो दिन तक दोनों महिला अफसर ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए मीडिया के सामने आई।