कोरोना की तीसरी लहर हुई कमजोर, प्रतिदिन मामलों की संख्या घटी

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की तीसरी लहर लगातार कमजोर पड़ रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,61,386 नए केस दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में 2,81,109 मरीज ठीक हुए हैं। अभी कुल 16,21,603 एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 3,95,11,307 मरीज ठीक हो चुके हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 9.26% हो गया है। हालांकि मृतक संख्या परेशानी बढ़ा रही है। इस दौरान 1,733 मौत दर्ज की गई। इस तरह महामारी के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4,97,975 पहुंच गई है।

भुवनेश्वर में कोविड महामारी के कारण पिछले 22 दिनों से बंद महाप्रभु जगन्नाथ के द्वार मंगलवार की सुबह भक्तों के लिए फिर से खोल दिए गए। इधर, द्वार खुलने के बाद सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं ने महाप्रभु के दर्शन किए। एहतियात के तौर पर मंदिर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले श्रद्धालुओं को प्रमाणपत्र दिखाने के बाद ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति दी गई। जिन श्रद्धालुओं को दोनों डोज नहीं लग सकी थी, उन्हें आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ी। पुरी शहर के लोगों ने पश्चिमी द्वार, जबकि अन्य शहरों के श्रद्धालुओं ने पूर्वी द्वार से मंदिर में प्रवेश किया।

Exit mobile version