नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान और रिटायर्ड क्रिकेटर्स को केंद्र-राज्य सरकारें सरकारी नौकरियों की खेल कोटे से सौगात देती रहती हैं। सचिन तेंदुलकर से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक, भारतीय क्रिकेट का लगभग हर बड़ा स्टार किसी न किसी सरकारी नौकरी का हिस्सा है। कोई एयर इंडिया के जॉब करता है तो कोई सेना में। तो वहीं कुछ ऐसे भी क्रिकेटर हैं, जो पुलिस की वर्दी पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं।
मोहम्मद सिराज बनाए गए डीएसपी
भारत सरकार और राज्य सरकारें खेल कोटे से खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां देकर उनका मान बढ़ाती हैं। पहलवान से लेकर क्रिकेटर्स खेल के साथ-साथ सरकारी जॉब के जरिए देश सेवा कर रहे हैं। इन्हीं में से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं। जिन्हें क्रिकेट के मैदान में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के एवज में तेलंगाना सरकार ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी डीएसपी बनाया है। क्रिकेटर से डीएसपी बनाए गए मोहम्मद सिराज को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कमेंट लिख रहे हैं और ‘मिया भाई’ की पक्ष में कसीदे गढ़ रहे है।
जोगिंदर शर्मा को भी बनाया गया डीएसपी
मोहम्मद सिराज के अलावा टी-20 विश्व कप 2007 में भारत के लिए आखिरी विकेट लेकर हीरो बनने वाले जोगिंदर शर्मा भी पुलिस विभाग में हैं। हरियाणा सरकार ने उन्हें डीएसपी के पद पर नियुक्त किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत को वर्ल्ड कप जिताने के बावजूद जोगिंदर शर्मा को दोबारा कभी भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला। चार टी-20 और इतने ही वनडे के बाद उनका करियर खत्म हो गया। बतौर डीएसपी वह ऑन-बान और शान के साथ पुलिस की नौकरी कर रहे हैं और ‘विलेन’ जांबाज के नाम से थर-थर कांपते हैं।
दीप्ति शर्मा बनाई गई डीएसपी
भारत की मशहूर महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार ने डीएसपी बनाया था। आगरा के अवधपुरी कालोनी की रहने वाली दीप्ति शर्मा के पिता श्रीभगवान शर्मा रेलवे से रिटायर्ड हैं। वे अपने भाई सुमित के साथ मैदान में खेलने जाती थीं। बचपन से क्रिकेट के प्रति दीप्ति की लगन को देखकर भाई ने उसे सपोर्ट किया। 12 साल की उम्र में दीप्ति का सेलेक्शन उत्तर प्रदेश की टीम में हो गया था। वर्ष 2014 दीप्ति भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सलेक्ट हो गईं। इसके बाद दीप्ति ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने हरफनमौला खेल से उन्होंने न्यूजीलैंड के दौरे पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
हरभजन सिंह को भी बनाया गया था डीएसपी
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को पंजाब सरकार ने डीएसपी बनाया था। टर्बनेटर के नाम से मशहूर दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी-20 इंटरनेशनल में क्रमशः 417, 269 और 25 विकेट ले चुके हैं। हालांकि अब वह आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद है। ऐसे में पुलिस की नौकरी छोड़ चुके हैं। हरभजन सिंह ने रिटायरमेंट के बाद पुलिस की नौकरी की और ड्यूटी भी की। फिलहाल वह राजनीति की पिच पर अपनी फिरकी का जादू बिखेर रहे हैं। साथ ही टीवी पर कमेंट्री के जरिए लोगों को क्रिकेट की बारीरिकों से रूबरूकरा रहे हैं।
एसीपी बनाए गए थे बलविंदर सिंह संधू
1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे बलविंदर सिंह संधू को बाद में महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) बनाया था। मीडियम पेसर रहे बलविंदूर संधू का करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। 68 वर्षीय संधू ने भारत के लिए आठ टेस्ट और 22 वनडे में क्रमशः 10 और 16 विकेट लिए हैं। बलविंदर सिंह संधू ने 1983 के वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया था। वह बॉलिंग के साथ ही बैटिंग भी करते थे। महाराष्ट्र सरकार ने जांबाज क्रिकेटर को एसीपी बनाकर बड़ा तोहफा दिया था।
सचिन तेंदुलकर वायू सेना में दे रहे सेवाएं
खेल जगत में ’क्रिकेट के भगवान’ के रूप में मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारतीय एयरफोर्स में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां उनका पद वायुसेना में ग्रुप कैप्टन का है। तेंदुलकर को 2010 में ग्रुप कैप्टन के पद से सम्मानित किया गया था। सचिन भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए थे। तब वह पत्नी अंजलि के साथ यहां वायुसेना की वर्दी में पहुंचे। इस मौके पर सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुख भी यहां मौजूद थे। तेंदुलकर ने ट्विटर के जरीये भारतीय सैनिकों को शुक्रिया अदा किया था।
कपिल-धोनी सेना में
टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एवं कप्तान कपिल देव इंडियन आर्मी के साथ जुड़े हुए हैं। यहां वह लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत हैं। देव कई बार सेना की ट्रेनिंग में शामिल भी हो चुके हैं। कपिल देव की तरह ही टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी भी इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर काबिज हैं। धोनी की अगुवाई में ब्लू टीम ने आईसीसी के लगभग सभी बड़े खिताब अपने नाम किए हैं।
चहल, केएल राहुल भी कर रहे नौकरी
भारतीय क्रिकेट टीम से फिलहाल बाहर चल रहे अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इनकम टैक्स में कार्यरत हैं। देश के लिए उन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट में यादगार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के वर्तमान अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर हैं। देश के लिए वह तीनों प्रारूप में शिरकत करते हैं। फिलहाल उनकी नजर आईपीएल पर टिकी हुई है।