Delhi Elections की वोटिंग से पहले बड़ा एक्शन, CM Atishi के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR 

FIR against Delhi CM Atishi : दिल्ली पुलिस ने सीएम आतिशी सिंह के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज की एफआईआर, अरविंद केजरीवाल ने किया पलटवार, चुनाव आयोग पर लगाए आरोप।

FIR against Delhi CM Atishi : दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। ऐसे में सोमवार की शाम चुनाव प्रचार खत्म हो गया पर दिल्ली में अभी हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। प्रदेश के सीएम आतिशी सिंह ने बीजेपी कैंडीडेट रमेश बिधूड़ी और उनके बेटों पर गंभीर आरोप लगाए और पुलिस को शिकायती पत्र दिया। तो वहीं दिल्ली पुलिस ने बीती रात गोविंदपुरी में हुए हंगामे को लेकर सीएम आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आतिशी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन आरोप है। खुद सीएम ने इसकी जानकारी मीडिया को दी है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, दिल्ली के सीएम आतिशी सिंह देरशाम अपने समर्थकों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची। आरोप है कि वो 10 गाड़ियों में अपने 50-60 समर्थकों के साथ पहुंची थीं। पुलिस ने जब आचार संहिता का हवाला देते हुए वहां से जाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। सीएम आतिशी सिंह ने बताया कि, बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटों के खिलाफ शिकायत करने पहुंची थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके बेटे और भतीजे लोगों को डरा रहे हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है। पुलिस ने बीजेपी कैंडीडेट के बजाए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

आचार संहिता उल्लंघन

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आतिशी अपने काफिले से रात में निकली थीं। प्रचार खत्म होने पर ऐसा करना संभव नहीं है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है। पुलिस ने जब इस दौरान वीडियो बनाया तो आतिशी के समर्थकों ने विरोध किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। दिल्ली पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं। एक मामला आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का दर्ज हुआ है। दूसरा आतिशी के समर्थकों के खिलाफ हुआ है। वहीं रमेश बिधूड़ी के भतीजे के खिलाफ भी पुलिस ने कलंदरा (एनसीआर) दर्ज की है।

चुनाव आयोग का ये official stand

आतिशी ने केस दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि चुनाव आयोग भी ग़ज़ब है!। रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुले-आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर कोई एक्शन नहीं। मैंने शिकायत कर के पुलिस को बुलाया, और इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया!। आतिशी पर केस दर्ज किए जाने के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि खुले आम हो रही गुंडागर्दी के खिलाफ शिकायत करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग ने पुलिस केस किया। तो अब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का ये official stand है।

बीजेपी की गुंडागर्दी को संरक्षण देना

अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा कि दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का काम आम आदमी पार्टी के ख़लिफ़ ख़ुद गुंडागर्दी करना। बीजेपी की गुंडागर्दी को संरक्षण देना है और दारू, पैसे और सामान बंटवाना है। यदि कोई उन्हें ये काम करने से रोकेगा तो उस पर पुलिस और चुनाव आयोग के काम में बाधा डालने का केस किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, बीजेपी गुंडगर्दी के दम पर चुनाव जीतना चाहती है। आप के कार्यकर्ता और दिल्ली की जनता अलर्ट पर रहे और इनके मसूंबों को कामयाब नहीं होने दें।

Exit mobile version