Government jobs tips: पहली बार में ही मिल सकती है नौकरी, जाने इन 5 आसान परीक्षाएं जो आपको सफलता दिलाएंगी

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो RRB ग्रुप D, SSC CHSL, IBPS क्लर्क, State PSC लोअर डिवीजन और SSC MTS जैसी परीक्षाएं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। इनका सिलेबस आसान होता है और मेहनत के साथ पहली बार में भी क्रैक किया जा सकता है।

Government jobs

Government jobs: भारत में सरकारी नौकरी सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि एक सपना होती है। ये न सिर्फ फिक्स ही नहीं अच्छी सैलरी भी देती है। एक अलग तरह की पहचान भी दिलाती है। अगर आप भी पहली बार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आसान ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो आपकी मदद के लिए यहां 5 ऐसी सरकारी नौकरियों की लिस्ट दी गई है, जिन्हें क्रैक करना बाकी परीक्षाओं की मुकाबले में थोड़ा आसान माना जाता है।

RRB ग्रुप D

रेलवे की इस परीक्षा को सबसे आसान सरकारी परीक्षाओं में गिना जाता है।क्या करना है बस किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन परीक्षा में एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और फिजिकल टेस्ट (PET) पास करना होता है।सिलेबस में मैथ्स, साइंस, जनरल अवेयरनेस और रीजनिंग होना चाहिये जॉब प्रोफाइल में ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर, कुली और नॉन-टेक्निकल पोस्ट मिलती है।यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो अपनी तैयारी की शुरुआत करना चाहते हैं।

SSC CHSL (कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल)

अगर आपने 12वीं पास की है और सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। तीन स्टेप्स में होती है, कंप्यूटर टेस्ट, डिस्क्रिप्टिव पेपर और टाइपिंग टेस्ट।सिलेबस में जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश।इसमें पोस्ट लोअर डिवीजन क्लर्क और डेटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब होती है।थोड़ी सी मेहनत और सही दिशा में तैयारी से इसे पहली बार में पास करना मुमकिन है।

IBPS क्लर्क परीक्षा

पब्लिक सेक्टर बैंक में नौकरी के लिए यह एक आसान और लोकप्रिय ऑप्शन है।इसमें दो स्टेज होते है,प्रीलिम्स और मेन्स। सिलेबस में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और इंग्लिश होनी चाहिए।अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो इस परीक्षा की तैयारी शुरू करें। थोड़ी सी प्लानिंग के साथ आप इसे आराम से पास कर सकते हैं।

State PSC लोअर डिवीजन परीक्षाएं

राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) की ये परीक्षाएं नेशनल लेवल की परीक्षाओं से आसान होती हैं। राज्य से जुड़ी जनरल नॉलेज, जनरल स्टडीज और एप्टीट्यूड।इसमें पोस्ट क्लर्क, सहायक और जूनियर अधिकारी की मिलती है।ये परीक्षा उन लोगों के लिए अच्छी है, जो अपने राज्य में नौकरी करना चाहते हैं।

SSC MTS (मल्टी-टास्किंग स्टाफ)

यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है, जो जल्दी से सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं।परीक्षा का प्रोसेस करने के लिए कंप्यूटर टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव पेपर की तैयारी करनी होती है। सिलेबस में इंग्लिश, मैथ्स, जनरल अवेयरनेस और रीजनिंग होती है।इसमें जॉब प्रोफाइल में सरकारी ऑफिस में क्लेरिकल और सपोर्ट ड्यूटी की जॉब मिलती है।ये परीक्षा तैयारी के लिहाज से काफी आसान मानी जाती है और शुरुआती सैलरी भी अच्छी होती है।

Exit mobile version