Agra Lucknow expressway पर दिखा खूनी मंजर, नींद से खुली आंख तो लाशों का ढेर देख कांपी रूह

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के एक प्राइवेट बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कुछ घायल हुए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद रवाना किया गया।

Expressway Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सवारी से भरी बस टाइल्स लदे ट्रक से टकराई,अचानक हुए हादसा से गहरी नींद में सो रहे यात्री संभल ही नहीं सके चीख-पुकार मच गई थी।शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे का समय था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सभी गाड़ियां तेज रफ्तार से चल रही थीं। एक प्राइवेट बस, जो सवारियों को लेकर जालौन जा रही थी, जैसे ही नगला खंगर क्षेत्र के पास पहुंची, तभी वह आगे चल रहे टाइल्स लदे ट्रक में पीछे से जा टकराई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में बैठे तीन यात्री खिड़की के शीशे तोड़कर सीधे सड़क पर जा गिरे। इन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे। एक पल में माहौल पूरी तरह बदल गया और बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई।

केबिन में बैठे थे मृत यात्री

हादसे में जान गंवाने वाले तीनों यात्री ड्राइवर के पास केबिन में बैठे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उन्हें संभलने का कोई मौका नहीं मिला। बाकी यात्रियों में से कुछ को हल्की चोटें आई हैं। जैसे ही बस ट्रक से टकराई, अंदर बैठे यात्री अपनी-अपनी सीटों से गिर पड़े। हादसे के बाद वहां जोर-जोर से चीख-पुकार मचने लगी।

तुरंत पहुंची मदद, घायलों को भेजा अस्पताल

घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम और नगला खंगर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने घायलों को तुरंत बस से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिलवाया। बाकी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

तीनों मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज इटावा भेज दिया है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

हादसे का कारण

बताया जा रहा है कि बस की स्पीड काफी तेज थी और शायद ड्राइवर को सामने जा रहे ट्रक का अंदाजा नहीं लगा। नींद में होने के कारण यात्रियों को कुछ समझने का मौका नहीं मिला। हादसे में घायल यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन मानसिक रूप से सभी काफी सहम गए हैं।

Exit mobile version