Gurugram Slum Fire : हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सेक्टर 120 में बुधवार तड़के एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते 40 से ज्यादा झुग्गियां इसकी चपेट में आकर जलकर खाक हो गईं। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
मंजर जिन लोगों की आंखों के सामने घटा उनका कहना है कि, आग सुबह करीब 3:50 बजे एक कबाड़ के ढेर से भड़की, जो बाद में तेज़ी से फैलते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर 102 की झुग्गियों तक जा पहुंची। बस्ती में रखे छोटे गैस सिलेंडरों में हुए धमाकों के कारण आग ने और भयावह रूप ले लिया। आग की लपटें उठती देख बस्ती में अफरा-तफरी मच गई, लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर भागे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। भीमनगर, सेक्टर 29, सेक्टर 37 और उद्योग विहार से पहुंचीं 10 से अधिक दमकल गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें : ‘सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा…’ दुकान के शटर पर लिखी ये लाइन देखकर नहीं रुकेगी हंसी…
सैकड़ों लोगों से छिन गया आशियाना
अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि आग में 40 से अधिक झुग्गियां पूरी तरह जल गईं, लेकिन समय रहते कार्रवाई करते हुए करीब 100 झुग्गियों को बचा लिया गया। अनुमान है कि प्रभावित बस्ती में लगभग 400 से 500 लोग निवास करते थे, जो अब बेघर हो गए हैं। फिलहाल प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और प्रभावितों के पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है। इस भयावह हादसे में सबसे बड़ी राहत यही रही कि कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।