नई दिल्ली लोकप्रिय लेखक और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 99वीं जयंती है. श्री वाजपेयी के जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनायी जाती है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू, और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं नें श्रध्दांजलि दी.
भाजपा समेत अन्य दलों ने की पुष्पांजलि
भाजपा समेत अन्य सभी दलों के कई नेताओं नें अटल बिहारी वाजपेयी के स्मृति स्थल “सदैव अटल” पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की. भाजपा नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर समेत अन्य नेता शामील थे.
पीएम मोदी ने एक्स पर किया पूर्व प्रधानमंत्री को याद
पूर्व प्रधानमंत्री को उनके जन्म जंयति पर राजनेताओं सहित आम लोग सोशल मीडिया के माध्यम से श्रध्दांजलि अर्पित कर रहें है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर लिखा, अटल बिहारी जी को मुझ से बहुत लगाव था, वो हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके श्रध्दांजलि में लिखा मां भारती के लिए आपका समपर्ण और सेवा भाव अमृत काल में भी प्रेरणा स्रोत.
इस अवसर पर देश भर में जगह जगह पर श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. लोग पूर्व प्रधानमंत्री के जयंति पर उन्हें याद कर कर रहें है. इसमें भाजपा मुख्यालय समेत स्कूलों, कॉलेजों आदि भी शामील है.