Tejashwi Yadav Speech/ PRADEEP SHARMA/GOPALGANJ: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी तापमान भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया। गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में आयोजित ‘रक्षाबंधन बहन सम्मान समारोह’ में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आज बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, वहीं सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है। तेजस्वी ने सरकार बदलने का आह्वान करते हुए कहा कि अब बिहार को जुमलों की नहीं, जवाबदेह सरकार की जरूरत है।
रक्षाबंधन पर बहनों से बंधवाई राखी, बेटियों की सुरक्षा पर जताई चिंता
Tejashwi Yadav अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत गोपालगंज पहुंचे, जहां उन्होंने मोहम्मदपुर थाने के महारानी स्कूल के मैदान में आयोजित रक्षाबंधन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने बहनों से राखी बंधवाई और उन्हें सम्मानित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “बिहार में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। एंबुलेंस हो या चौराहा, हर जगह बेटियों के साथ हैवानियत हो रही है और सरकार तमाशबीन बनी बैठी है।”
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- अब समय है बदलाव का
नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने कहा कि जब हमारी सरकार थी, तब डेढ़ साल में 5 लाख युवाओं को नौकरी दी गई। लेकिन आज की सरकार सिर्फ जुमले देती है, काम कुछ नहीं करती। उन्होंने नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया और लोगों से बदलाव के लिए तैयार रहने की अपील की। तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में कानून का राज खत्म हो गया है और अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है।
कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब, प्रेम शंकर और किरण देवी भी रहे मौजूद
इस जनसभा में बैकुंठपुर विधायक प्रेम शंकर यादव, पूर्व विधायक किरण देवी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभा में लोगों ने तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान जोरदार समर्थन जताया। मौके पर स्थानीय लोगों ने भी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जताई और तेजस्वी के नेतृत्व में बदलाव की उम्मीद जताई।