नई दिल्लीः एयर इंडिया को खरीदने के बाद टाटा देश की दूसरी बड़ी एयरलाइन बन जाएगी। एयर इंडिया के हैंडओवर से पहले टाटा संस के चेयरमैन PM मोदी से मिले।मुलाकात के बाद चंद्रशेखरन सीधे दिल्ली के एयर इंडिया के ऑफिस पहुंचे।
बैंको ने यह मंजूरी भी दे दी है की अगर एयर इंडिया को लोन की जरूरत होगी तो बैंक उसे उपलब्ध करने में कोई संकोच नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि वह एअर इंडिया को जितनी भी जरूरत होगी, वर्किंग कैपिटल और अन्य के लिए लोन देगा।एयर इंडिया के पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर कई महत्वपूर्ण उड़ानें हैं ऐसे में कहा जा सकता है की यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी।
टाटा ग्रुप के मुताबिक़ शुरू के 5 फ्लाइट्स में खाना बिल्कुल मुफ्त दिया जायेगा।जिन फ्लाइट्स में फ्री खाना मिलेगा, उसमें मुंबई-दिल्ली की दो फ्लाइट्स AI864 और AI687, AI945 मुंबई से अबूधाबी और AI639 मुंबई से बंगलुरू शामिल हैं। इसके अलावा मुंबई-न्यूयॉर्क के रूट पर चलने वाली फ्लाइट में भी फ्री खाना मिलेगा। टाटा ग्रुप ने कहा कि बाद में फ्री खाना को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा।
(उज्ज्वल चौधरी)