नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। मुंबई के कैप्टन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात ने साई साईं सुदर्शन के 63, जोस बटलर के 39 और शुभमन गिल के 38 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। जवाब में मुम्बई की शुरूआत बहुत खराब रही। सूर्यकुमार के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज टिक नहीं सका और मुम्बई ये मुकाबला 36 रनों से हार गया।
गुजरात की शानदार शुरूआत
मुम्बई ने टॉस जीता और गुजरात को पहले बल्लबाजी का न्योता दिया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले खत्म में र बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए। गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। तभी कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल को आउट कर मुम्बई को पहली सफलता दिलाई। गिल ने 27 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। मुजीब उर रहमान ने जोस बटलर को आउट कर गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका दिया है। बटलर 24 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए।
सुदर्शन ने बनाए 63 रन
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शाहरुख खान को आउट कर गुजरात को तीसरा झटका दिया है। शाहरुख सात नौ रन बनाकर आउट हुए। गुजरात टाइटंस को साई सुदर्शन के रूप में चौथा झटका लगा है। सुदर्शन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और गुजरात की रन गति को बढ़ाए हुए थे। सुदर्शन 41 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे। साई सुदर्शन के आउट होने के बाद गुजरात की पारी लड़खड़ा गई है। गुजरात ने 179 के स्कोर पर सुदर्शन का विकेट गंवाया था और उसने इसके बाद एक भी रन जोड़े बिना दो और विकेट गंवा दिए हैं।
राहुल तेवतिया नहीं खोल पाए खाता
राहुल तेवतिया खाता खोले बिना रन आउट हुए, जबकि इसकी अगली ही गेंद पर शेरफाने रदरफोर्ड 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। साई सुदर्शन ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ दिया है। सुदर्शन ने इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ भी पचासा जमाया था और अब वह इस मैच में भी छाप छोड़ने में सफल रहे। सुदर्शन का आईपीएल में यह आठवां पचासा है। वहीं इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और एस राजू को एक-एक विकेट मिला। मुम्बई के गेंदबजों ने अच्छी बॉलिंग की और गुजरात को 196 रन पर रोक दिया। जीत के लिए मुम्बई को 197 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन मुम्बई के बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदारा शार्ट खेलकर मुम्बई की नाव डुबो दी।
सूर्यकुमार ने बनाए 48 रन
मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस ने 36 रन से हरा दिया। मुम्बई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 48 और तिलक वर्मा ने 39 रन बनाए। इस मैच में गुजरात की टीम के लिए कई खिलाड़ी मैच विनर्स साबित हुए, लेकिन मुंबई की टीम को उनके ही कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन भारी पड़ गया। मुम्बई की शुरूआत अच्छी रही। लेकिन एकाएक बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदारा शार्ट खेलकर मुम्बई की नाव को मझदार में छोड़ दिया। गुजरात के बॉलर्स ने मिले मौके को दोनों हाथों से लपक लिया और अपनी टीम को 36 रनों से जीत दिला दी। इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले। एक-एक विकेट कगिसो रबाडा और साई किशोर के खाते में आए।
रोहित शर्मा का फिर नहीं चला
197 रनों का पीछा करते हुए, मुंबई इंडियंस को रोहित और रयान रिकेलटन से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी। लेकिन सिराज ने ज्यादा देर ऐसा नहीं होने दिया। मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा को शानदार गेंद पर आउट कर दिया। लगातार 2 चौके खाने के बाद सिराज ने जोरदार वापसी की और रोहित को बोल्ड कर दिया। रोहित शर्मा का बल्ला दो मैचों में नहीं चला और इसका खामियाजा मुम्बई को हार के साथ उठाना पड़ा।
हार्दिक का बल्ला भी नहीं चला
इस मैच में हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी ठीक रही। लेकिन जब टीम को उनसे बल्ले से कुछ कमाल की उम्मीद थी तो वह फेल रहे। हार्दिक ने इस मैच में 17 गेंद खेलकर सिर्फ 11 रन बनाए। हैरानी की बात यह है कि हार्दिक मुकाबले में सिर्फ 1 चौका लगा पाए। हार्दिक की इस बल्लेबाजी ने मुंबई की टीम को बुरा फंसा दिया।
तिलक की धीमी बल्लेबाजी
इस मैच में तिलक वर्मा पूरी तरह फंसे हुए नजर आए। तिलक के बल्ले से इस मुकाबले में सिर्फ 39 रन आए और इसके लिए उन्होंने 36 गेंद खेल लीं। आमतौर पर इतनी गेंद खेलकर तिलक 70 रन भी बना देते हैं। ऐसे में मुंबई की हार के लिए वो खुद भी बेहद जिम्मेदार रहे। तिलक अगर तेज खेलते तो मुंबई की टीम दवाब में नहीं आती।
मुजीब उर रहमान फेल
इस मैच में मुंबई की टीम ने मुजीब उर रहमान को मैदान पर उतारा। लेकिन वो फेल रहे। मुजीब को इस मैच में सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला और इसके लिए उन्होंने 28 रन लुटा दिए। उनकी इकॉनमी 14 से ज्यादा की रही। मुंबई की हार में वो भी विलेन रहे।
रॉबिन मिंज नहीं चले
इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रॉबिन मिंज को उतारा था। लेकिन पिछले मैच की तरह वो फिर कुछ नहीं कर पाए। रॉबिन के बल्ले से इस मुकाबले में 6 गेंद पर 3 रन आए। मुंबई की टीम को मैच में मजबूत करने की बजाय वो और ज्यादा फंसाकर चले गए।
हार्दिक पंड्या की वापसी
इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में कप्तान हार्दिक पंड्या की वापसी हुई। पंड्या बैन के कारण पहले मैच से बाहर रहे थे। मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर रयान रिकेल्टन, मुजीब उर रहमान, मिचेल सेंटनर और ट्रेंट बोल्ट को शामिल किया। वहीं गुजरात की टीम ने भी अपनी प्लेइंग-11 में चार विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी। इनमें जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान और कगिसो रबाडा का नाम शामिल रहा।
चार मैच जीती गुजरात
देखा जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं। इस दौरान मुंबई की टीम ने 2 मैचों में जीत हासिल की। जबकि गुजरात टाइटन्स को 4 मुकाबलों में जीत मिली। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें गुजरात टाइटन्स को 6 रनों से जीत हासिल हुई थी।