चंडीगढ़: पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र और उनकी सलामती के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हवन यज्ञ किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से खिलवाड़ करने की कोशिश की। माता मनसा देवी के मंदिर में मैंने प्रधानमंत्री की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि ये पंजाब सरकार की लापरवाही है। MHA ने भी जांच के लिए कमेटी बनाई है। हम भी राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। अगर पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगता है तो चीज़ें बेहतर ढंग से चलेंगी। चुनाव में और भी बड़े नेताओं का पंजाब में आना होगा इसलिए राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में कई कैबिनेट मंत्री हरियाणा राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा। आपको बता दे इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पीएम की दीर्घायु के लिए पूजा-अर्चना की थी।