Himachal landslide: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकर्ण में रविवार शाम बड़ा भूस्खलन हुआ, जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा मणिकर्ण गुरुद्वारा के पास हुआ, जहां पहाड़ी से अचानक भारी मलबा गिरने के कारण एक विशाल चीड़ का पेड़ उखड़कर सड़क पर आ गिरा। इसकी चपेट में वहां बैठे लोग और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां आ गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय कुछ लोग सड़क किनारे पेड़ की छांव में बैठे थे, तभी अचानक पहाड़ी से मलबा गिरा और पेड़ उखड़ गया। मरने वालों में एक स्थानीय रेहड़ी संचालक और तीन पर्यटक शामिल हैं, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
Landslide in Kullu near Manikaran Sahib in Himachal #Landslide pic.twitter.com/iNKQd763Sp
— Dhirendra Kumar/धीरेंद्र कुमार (@dhir022) March 30, 2025
अचानक आया मलबा, पेड़ उखड़कर गिरा
Himachal हादसा रविवार शाम करीब पांच बजे हुआ, जब मणिकर्ण गुरुद्वारा के पास अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरने लगा। देखते ही देखते मलबा एक बड़े चीड़ के पेड़ से टकराया, जिससे वह उखड़कर नीचे बैठे लोगों पर जा गिरा। इस हादसे में सड़क किनारे खड़ी एक रेहड़ी, सूमो कार और कुछ अन्य गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, कुछ लोग मलबे में दब गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस Himachal हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में तीन पर्यटक, दो वाहन सवार और एक स्थानीय दुकानदार शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती किए गए घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। कुल्लू के एडीएम अश्वनी कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं।
सड़क बंद, यातायात डायवर्ट
भूस्खलन के कारण कुल्लू-मणिकर्ण मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करने के लिए मणिकर्ण से पहले ही ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्क रहने की अपील की है, क्योंकि लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है।
जारी है सर्च ऑपरेशन
Himachal प्रशासन ने एहतियातन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, क्योंकि मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है और घायलों के इलाज के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था की जा रही है।